कोलंबो। SAFF Championship: भारत के आगे पाकिस्तान हर जगह मार खा रहा है। सीमा पर भारतीय सेना के हाथों मुंह की खाने के बाद एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को लगातार 2 बार रौंद दिया। लेकिन भारत के हाथों पाकिस्तान की फजीहत का सिलसिला सिर्फ यहीं नहीं थम रहा। क्रिकेट के बाद फुटबॉल के मैदान में भी भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकल गई। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन की अंडर-17 चैंपियनशिप में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से हरा दिया और अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया।
India defeat Pakistan, maintain perfect record in #U17SAFF2025 💯🌟
Check out the link for match report 🔗https://t.co/vB7hyKdl09#INDPAK #BlueColts #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/oM8lVuLTRQ
— Indian Football Team (@IndianFootball) September 22, 2025
ग्रुप के सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में भारत
कोलंबो से हजारों मील दूर दुबई में रविवार 21 सितंबर की देर रात करीब 12 बजे भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के करीब 17 घंटे बाद ही सोमवार को भारत के युवा फुटबॉल सितारों ने ऐसा ही हाल पाकिस्तान का भी किया। एशिया कप की तरह SAFF Championship में भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया था और यहां भी दोनों के बीच ग्रुप मैच का नतीजा क्रिकेट जैसा ही रहा। भारत इस जीत के साथ ग्रुप-बी में टॉप पर पहुंचने में कामयाब रहा और साथ ही में सेमीफाइनल के लिए भी अपनी जगह पक्की कर ली। सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला नेपाल से होगा।
Hockey India League पर मंडऱाया संकट, लगातार तीसरी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट से हटी
टीम इंडिया के आगे नहीं टिका पाकिस्तान
SAFF Championship में ग्रुप बी के इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 3-2 से हरा दिया और अपने ग्रुप में सभी 3 मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया। टीम इंडिया ने ही इस मैच में स्कोरिंग की शुरुआत की और 31वें मिनट में डलालमुओं गंगटे ने गोल करते हुए 1-0 की बढ़त दिलाई। हालांकि कुछ ही देर में पाकिस्तान ने बराबरी कर ली। दूसरे हाफ में भी टीम इंडिया ने फिर बढ़त ली और 63वें मिनट में गुनलीबा वांगखेराकपम ने गोल करते हुए 2-1 की बढ़त दिला दी। लेकिन पाकिस्तान ने इस बार भी वापसी की। हालांकि पाकिस्तान की ये राहत ज्यादा देर तक नहीं टिकी और 3 मिनट बाद ही भारतीय टीम ने मैच में अजेय बढ़त बना ली।
Korea Open: कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट कल से, प्रणय-आयुष करेंगे भारतीय दल की अगुवाई
पाकिस्तान के फुटबॉल खिलाड़ी ने की हारिस रऊफ जैसी हरकत
SAFF Football Championship में Sunil Chhetri ने की पेले के रिकॉर्ड की बराबरी
इस फुटबॉल मैच के दौरान एक से बढक़र एक कई विवादित मोमेंट्स भी देखने को मिले। दरअसल एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भारतीय फैंस के सामने 6-0 का इशारा किया था। इसी दौरान वे अपने हाथ से प्लेन के गिरने का जेस्चर दिखाते हुए भी नजर आए थे। ऐसा ही कुछ इस फुटबॉल मैच के दौरान मुहम्मद अब्दुल्ला ने किया। उन्होंने भी SAFF Championship के इस मैच के दौरान हारिस रऊफ की तरह ही प्लेन गिराने वाले जेस्चर किया था। भारत के हाथों लगातार मिल रहे हार के बावजूद पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।