पेरिस। BWF World Championship में भारत का पदक अभियान समाप्त हो गया है। पुरुष युगल सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के चलते भारतीय जोड़ी को चैंपियनशिप में कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। सात्विक और चिराग को चीन के 11वें वरीय चेन बो यांग और लियू यी ने 67 मिनट तक चले मुकाबले में 19-21, 21-18, 12-21 से शिकस्त दी।
Badminton Asia Championships: सात्विक-चिराग दूसरे दौर में, आज एक्शन में होंगे सिंधू, लक्ष्य
Another podium finish for SAT-CHI!🥳
Indian star #Badminton🏸 duo Satwik Sairaj Rankireddy & Chirag Shetty bag their 2nd World Championships Bronze🥉 since 2022, after going down to China’s🇨🇳 Y. Liu & B. Chen 19-21, 21-18, 12-21 in the Men’s Doubles semifinals.
Well fought,… pic.twitter.com/EbdsbAr848
— SAI Media (@Media_SAI) August 31, 2025
सात्विक-चिराग ने के सेमीफाइनल मुकाबले में अच्छी शुरूआत की। भारतीय जोड़ी ने कड़े संघर्ष में मैच का पहला गेम 19-21 से अपने नाम किया। लेकिन इसके बाद वो अपनी लय कायम नहीं रख सके। चीनी जोड़ी ने अगला गेम नजदीकी मुकाबले में 21-18 से जीतकर मैच में वापसी की। और तीसरे और निर्णायक गेम में 21-12 से शिकस्त देकर भारतीय जोड़ी को चैंपियनशिप से बाहर कर दिया। इस हार के साथ ही सात्विक-चिराग का BWF World Championship में स्वर्ण पदक जीतने का सपना भी टूट गया।
Hockey Asia Cup : आज जापान से भिड़ेगा भारत, बदलनी होगी रणनीति, जीते तो प्वाइंट टेबल टॉप करेंगे
विश्व चैंपियनशिप में दूसरा पदक
BWF Rankings : सात्विक-चिराग की टॉप 10 में एंट्री, लक्ष्य-प्रणय की रैंकिंग भी सुधरी
भारतीय जोड़ी का BWF World Championship में यह दूसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने 2022 में कांस्य पदक जीता था। एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विक और चिराग ने क्वार्टर फाइनल में मलयेशिया के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता आरोन चिया और सोह वूई यिक को हराकर 2011 से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में पदक जीतने का भारत का सिलसिला जारी रखा था। सेमीफाइनल में हालांकि भारतीय टीम चीनी जोड़ी की कड़ी चुनौती का सामना नहीं कर सकी।