BWF Rankings : सात्विक-चिराग की टॉप 10 में एंट्री, लक्ष्य-प्रणय की रैंकिंग भी सुधरी

569
BWF Rankings, Satwik-Chirag enters top 10, Lakshya Sen, HS Prannoy ranking improve, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। BWF Rankings : एशियाई खेलों की गोल्ड मैडलिस्ट भारतीय जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, फिर बैडमिंटन की टॉप 10 जोड़ियों में शामिल हो गई है। पुरूष युगल BWF Rankings में ये जोड़ी 10वें पायदान पर आ गई है। ये जोड़ी पिछले सप्ताह चीन ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। इससे उन्हें तीन पायदान का फायदा मिला और टॉप 10 में एंट्री हो गई।

पिछले कुछ समय से पूर्व नंबर वन भारतीय जोड़ी धीरे-धीरे ही सही रंग में आती दिख रही है। मलेशिया ओपन में इस जोड़ी को मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूइ यिक ने 21-13, 21-17 से हराया था। इससे पहले वे सिंगापुर ओपन और इंडिया ओपन में भी सात्विक-चिराग सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। लिहाजा उम्मीद बंधने लगी है कि दोनों एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन करेंगे और BWF Rankings में टॉप पर पहुंचेंगे।

पुरुष एकल में लक्ष्य 17वें स्थान पर

BWF Rankings: लक्ष्य सेन की लंबी छलांग, हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

 

पुरुष एकल में भारत के शीर्ष खिलाड़ी लक्ष्य सेन 54442 अंक के साथ 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि एच एस प्रणय दो पायदान चढ़कर 33वें स्थान पर हैं। महिला एकल में उन्नति हुड्डा को करियर की सर्वश्रेष्ठ 31वीं BWF Rankings मिली है। उन्नति ने पिछले सप्ताह दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू को हराया था। वहीं सिंधू 15वें स्थान पर बनी हुई हैं। महिला युगल में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद 11वें नंबर पर कायम हैं, जबकि तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा दो पायदान चढ़कर 45वें स्थान पर आ गई हैं।

IND vs ENG : पांचवे टेस्ट से पहले बवाल, पिच को लेकर क्यूरेटर से भिड़े गौतम गंभीर !!

मकाउ ओपन में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

भारतीय शटलर्स अब मकाउ ओपन में खेल रहे हैं। जहां उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। सात्विक-चिराग तो खिताब के दावेदार भी माने जा रहे हैं। एकल में लक्ष्य सेन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। Macau Open 2025 में पुरुष एकल में एचएस प्रणॉय, ऋत्विक संजीव, सतीश करुणाकरण, थरुण मणिपल्ली, शंकर सुब्रमणियन, किरण जॉर्ज और आयुष शेट्टी भी खिताब की दावेदारी करते दिखाई देंगे। सातवीं वरीयता प्राप्त आयुष शेट्टी ने पिछले महीने यूएस ओपन जीतकर भारत को इस साल का इकलौता BWF वर्ल्ड टूर खिताब दिलाया है।

वहीं महिला एकल में उन्नति हुड्डा हाल ही में पीवी सिंधु को हराकर धमाका कर चुकी हैं। उनके साथ अनुपमा उपाध्याय, रक्षिता रामराज और आकर्षी कश्यप भी खेलेंगी।

https://fitsportsindia.com/sports/badminton/french-open-2022-super-750-badminton-satwik-chirag-create-history-win-doubles-title/

Share this…