Hockey Asia Cup : आज जापान से भिड़ेगा भारत, बदलनी होगी रणनीति, जीते तो प्वाइंट टेबल टॉप करेंगे

637
Advertisement

राजगीर। Hockey Asia Cup में आज भारत अपना दूसरा लीग मैच जापान के खिलाफ खेलेगा। पहले मैच में चीन को 4-3 से हराने के बाद भारत आज का मुकाबला भी जीतकर प्वाइंट टेबल को टॉप करना चाहेगा। लेकिन सामने चुनौती जापान की होगी, जो इतनी आसान नहीं है। फैंस को मैच में दो भिन्न शैलियों का मुकाबला देखने को मिलेगा। जहां भारत की उच्च रैंकिंग और ऐतिहासिक प्रभुत्व का सामना जापान की तेज गति और आक्रामक ट्रांजिशन से होगा।

Hockey Asia Cup : बांग्लादेश ने चीनी ताइपे को 8-3 से रौंदा, सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

भारत को करना होगा खेल में सुधार

भारत ने चीन को पहले मैच में भले ही 4-3 से हरा दिया हो, लेकिन ये जीत संतोषजनक नहीं है। हालिया प्रदर्शन देखते हुए भारत को बड़ी जीत चाहिए थी। जापान ने कजाकिस्तान को 7-0 से हराया। लेकिन भारत चीन के खिलाफ कई मौकों पर संघर्ष करता दिखा। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर हैट्रिक बनाकर अपनी विशेषज्ञता साबित की। लेकिन डिफेंस, मिडफील्ड और फॉरवर्ड लाइन के बीच तालमेल की कमी साफ दिखाई दे रही थी। ऐसी स्थिति जापान के सामने भारी पड़ सकती है।

Junior Hockey World Cup खेलने भारत आएगी पाक टीम, हॉकी इंडिया ने कहा-पाकिस्तान ने सहमति दी

फील्ड गोल के अवसर बनाने होंगे

Women’s FIH Pro League : भारत ने लगातार दूसरे मैच में चीन को हराया 

Hockey Asia Cup में गोल के लिए सिर्फ कप्तान हरमनप्रीत के पेनल्टी कॉर्नर्स पर भरोसा करना घातक हो सकता है। अभिषेक, मंदीप और सुखजीत जैसे स्ट्राइकरों को फील्ड गोल के अवसर बनाने होंगे। यहां मिडफील्डर्स की भूमिका भी अहम हो जाती है। भारतीय डिफेंस लाइन भी काफी मजबूत है, जिसमें हरमनप्रीत सिंह, सुमित और अमित रोहिदास जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम की रक्षात्मक दीवार हैं। वहीं, टूर्नामेंट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने की दर में भी सुधार करना होगा। ये ऐसा पक्ष है, जिसमें बड़े मैचों के दबाव का असर भारतीय टीम पर साफ दिखता है।

Pro Kabaddi 2025 : टाई ब्रेकर में जीती यू मुंबा, टाइटंस को हराकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर यूपी योद्धा

जापान की आक्रामकता का करना होगा मुकाबला

जापान ने कजाकिस्तान को 7-0 से हराकर Hockey Asia Cup में अपनी ताकत दिखाई। उनकी मुख्य शक्ति तेज ट्रांजिशन हॉकी और लंबे पास हैं, जो किसी भी डिफेंस को भेद सकते हैं। यामासाकी कोजी और कप्तान राइकी फुजिशिमा किसी भी समय उलटफेर करने में सक्षम हैं। जापानी टीम की डिफेंसिव रणनीति भी काफी अनुशासित और मजबूत है। ऐसे में भारतीय डिफेंस की भी कड़ी परीक्षा होगी। हालांकि, भारतीय टीम के मुकाबले जापानी टीम को बड़े मैचों का अनुभव कम है, और उनकी फॉरवर्ड लाइन गोल करने के मौकों को अक्सर भुना नहीं पाती।

Asian Shooting Championship : भारतीय शूटर्स का धमाका, 52 गोल्ड सहित 103 पदक जीते, मेडल टेली में टॉप पर कब्जा

जापान रहा है मजबूत प्रतिद्वंद्वी

Hockey WC 2023: भारत-इंग्लैंड मैच 0-0 पर ड्रॉ, एक-एक अंक बांटा

भारत के खिलाफ जापान का प्रदर्शन कमतर नहीं रहा है। 2022 एशिया कप में 1-1 का ड्रॉ और 2018 एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में 0-1 की हार दर्शाती है कि जापान ने समय-समय पर भारत को कड़ी टक्कर दी है। ऐसे में Hockey Asia Cup 2025 के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम को अपनी रणनीति बदलनी होगी। फॉरवर्ड लाइन को आक्रामक खेल दिखाना होगा और जापानी डिफेंस पर लगातार दबाव बनाए रखना होगा। वहीं मिडफील्डर्स को भी बेहतर तालमेल के साथ खेलना होगा, ताकि डिफेंस पर भी दबाव कम हो सके। यदि भारतीय टीम डिफेंस में तालमेल बनाए रखे और दबाव में संयम रखे, तो यह मैच उनके पक्ष में जा सकता है।

Share this…