Home Hockey Women’s FIH Pro League : भारत ने लगातार दूसरे मैच में चीन...

Women’s FIH Pro League : भारत ने लगातार दूसरे मैच में चीन को हराया 

0

नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग (Women’s FIH Pro League) में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को चीन को 2-1 से शिकस्त देकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई। सोमवार को प्रो लीग में अपने डेब्यू मैच में चीन को 7-1 से मात देने के बाद फिर भारत ने इसी टीम को सुल्तान काबूस परिसर में 2-1 से धूल चटाई। भारतीय टीम सोमवार को हुए मैच की तरह इस मुकाबले में अधिक गोल तो नहीं कर सकी लेकिन टीम ने दिखाया कि वे बिना धैर्य खोए आक्रामक हॉकी खेलने में सक्षम हैं।

ICC Rankings: एक पायदान के फायदे के साथ दूसरे स्थान पर पहुंची मिताली राज

चीन को अनुभव की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ा

चीन की टीम को अनुभव की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ा। इसके अलावा पहले हाफ में चीन की टीम गेंद को अधिक समय अपने कब्जे में नहीं रख सकी, उसके पास सटीक नहीं थे और डिफेंस भी कमजोर नजर आया। दूसरी तरफ भारत ने मैच की तेज शुरुआत की और आक्रामक खेल दिखाया। भारतीय टीम ने चीन के डिफेंस पर दबाव डाला जिसका फायदा टीम को तीसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला। गुरजीत कौर ने इसे गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिलाई।

IPL Mega Auction 12-13 फरवरी को, 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

दूसरे हाफ में चीन ने वापसी की

चीन की टीम पहले क्वार्टर के बाद अधिक अंतर से नहीं पिछड़ रही थी। भारत ने कई मौके बनाए लेकिन यह तो उसके खिलाड़ियों के निशाने गोल से दूर रहे या फिर वे चीन की गोलकीपर वू सुरोंग को छकाने में असफल रहे। दूसरे हाफ में चीन ने वापसी की और डिफेंस में बेहतर खेल दिया। भारत को चीन के आक्रमण को विफल करने में परेशानी हो रही थी। भारतीय डिफेंस की गलती का फायदा उठाकर वैंग शुमिन ने गोलकीपर सविता को पछाड़कर चीन को 1-1 से बराबरी दिलाई।

U19 world cup : इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल आज, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग इलेवन

गुरजीत ने दिखाया शानदार खेल 

भारत को इसके बाद कई पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम इन्हें गोल में बदलने में नाकाम रही। अंतिम क्वार्टर में भारत ने हमले तेज किए। मोनिका ने आक्रमण की जिम्मेदारी संभाली। भारत को तुरंत ही इसका फायदा पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला लेकिन दीप ग्रेस एक्का इसे गोल में नहीं बदल सकी। हालांकि, गुरजीत ने एक और पेनल्टी कॉर्नर पर चीन की गोलकीपर वु सुरोंग को पछाड़कर भारत को 2-1 से आगे किया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ। हालांकि, भारत के मुख्य कोच यानेक शोपमैन निराश होंगे कि 33 बार चीन के सर्कल में प्रवेश करने के बावजूद भारतीय टीम गोल की तरफ सिर्फ छह शॉट लगा पाई। मोनिका को मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version