नई दिल्ली। आईसीसी ने मंगलवार को महिला बैटर्स और बॉलर्स की ताजा रैंकिंग जारी कर दी। ताजा ICC Rankings में भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ताजा एक पायदान फायदे के साथ नंबर-2 पोजिशन पर पहुंच गई हैं। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी वनडे बॉलर्स की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर बनी हुई हैं।
IPL Mega Auction 12-13 फरवरी को, 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
ऑलराउंडर्स रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंची दीप्ति शर्मा
ICC द्वारा जारी महिला ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा एक पायदान चढ़कर चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं। मिताली के 738 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं और ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 750 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर बनी हुई हैं। भारत की स्मृति मंधाना 710 रेटिंग प्वॉइंट्स लेकर छठे स्थान पर बनी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया की जोनासन बॉलर्स की रैंकिंग में टॉप पर हैं, जिनके 760 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं, जबकि झूलन के 727 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं।
नटाली स्काइवर टॉप पर
ऑस्ट्रेलिया की मेगान शट 717 रेटिंग प्वॉइंट्स लेकर तीसरे स्थान पर हैं। ऑलराउंडर्स में इंग्लैंड की नटाली स्काइवर टॉप पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी दूसरे और साउथ अफ्रीका की मरियाने काप तीसरे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद दो पायदान चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गई है।
U-19 World Cup: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दी शिकस्त, बेकार गई अरिफुल इस्लाम की शतकीय पारी
महिला विश्व कप में पाकिस्तान की कमान संभालेंगी बिस्माह मारूफ
13 महीने पहले प्रेग्नेंसी के कारण पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof) क्रिकेट से संन्यास लेने वालीं थी। लेकिन अब वो मार्च में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप (Women ODI World Cup 2022) में पाकिस्तान की कमान संभालेंगी। मां बनने के बाद क्रिकेट मैदान पर उनकी वापसी सिर्फ पाकिस्तान की महिला क्रिकेटरों के लिए ही नहीं, बल्कि हर देश की खिलाड़ी के लिए प्रेरणा बन सकती है।