Home Cricket Women's Cricket WPL 2024: पहली हार के बाद मुंबई इंडियंस को तगड़ा नुकसान, अंकतालिका...

WPL 2024: पहली हार के बाद मुंबई इंडियंस को तगड़ा नुकसान, अंकतालिका में यूपी वॉरियर्स ने खाता खोला

0
WPL 2024 first defeat or mi paltan dropped their runrate in negative, upw earned first points

बेंगलुरू। WPL 2024: हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में बीती रात को मुंबई इंडियंस को डब्ल्यूपीएल 2024 की अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। यूपी वॉरियर्स ने उन्हें टूर्नामेंट के 6ठें मुकाबले में 7 विकेट से पटखनी देते हुए पहली हार का स्वाद चखाया। उनकी इस हार से स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पॉइंट्स टेबल को भरपूर फायदा हुआ है। आरसीबी ने पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान बरकरार रखा है। जबकि मुंबई इंडियंस इस हार के बाद दूसरे पायदान पर है लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि एमआई के नेट रनरेट नेगेटिव में हो गया है।

अंकतालिका में यूपी वॉरियर्स ने भी खाता खोला

यूपी वॉरियर्स ने इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है। अब WPL 2024 में हिस्सा लेने वाली 5 टीमों में गुजरात जाएंट्स ही एकमात्र ऐसी टीम रह गई है जिसका खाता अभी तक नहीं खुला है। यूपी की यह लगातार दो मुकाबले हारने के बाद पहली जीत है। यूपी का पहला मुकाबला इस सीजन आरसीबी के खिलाफ हुआ था, जहां उन्हें करीबी मुकाबले में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 9 विकेट से पटखनी दी थी। उन्होंने तीसरे मुकाबले में हार का सिलसिला तोड़ते हुए मुंबई इंडियंस को धूल चटाई और पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला। यूपी इस जीत के बाद चौथे पायदान पर है।

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए इशान किशन और श्रेयस अय्यर, रणजी छोड़कर किया IPL पर फोकस

यूपी वॉरियर्स के आगे पस्त हुई मुंबई इंडियंस

निगल्स के चलते हरमनप्रीत कौर यूपी के खिलाफ मुकाबला खेलने नहीं उतरी। उनकी जगह कप्तानी कि जिम्मेदारी टीम की सीनियर खिलाड़ी नेट साइवर ब्रंट ने संभाली। यूपी ने WPL 2024 के इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। पहले दो मुकाबलों में एमआई की बैटिंग की जान रहने वाली हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में यूपी ने मुंबई को 161 के स्कोर पर ही रोक दिया। टीम की सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट चटकाए। 162 रनों के लक्ष्य का पीछा यूपी की टीम ने 7 विकेट शेष रहते 16.3 ओवरों में ही कर लिया। ओपनिंग बैटर किरण नवगिरे ने इस दौरान 31 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 57 रनों की शानदार पारी खेली। उनको इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version