ICC Women’s WC का सेमीफाइनल शेड्यूल तय, भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से; इन टीमों के बीच होगा दूसरा मैच

101
Advertisement

मुंबई। ICC Women’s WC: ऑस्ट्रेलिया की साउथ अफ्रीका पर 10 विकेट से धमाकेदार जीत के साथ आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल का शेड्यूल कन्फर्म हो गया है। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने लगी स्टेज के अपने सभी 7 मैच जीतकर पहले पायदान पर अपना कब्जा जमाया। वहीं साउथ अफ्रीका इस हार के बावजूद दूसरे, इंग्लैंड तीसरे और भारत चौथे पायदान पर है। इन चारों टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वुमेंस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को तो दूसरा 30 अक्टूबर को खेला जाना है। यह कन्फर्म हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डॉ. डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान भारत (तालिका में चौथे स्थान पर) से खेलेंगे। 2017 के बाद पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत सेमीफाइनल में होगी।

द. अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होगा दूसरा सेमीफाइनल

वहीं साउथ अफ्रीका अब 29 अक्टूबर को गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा। प्रोटियाज वर्तमान में अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड एक मैच शेष रहते हुए तीसरे स्थान पर है। दोनों सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीमें 2 नवंबर को ICC Women’s WC के फाइनल में भिड़ेंगी। हालांकि लीग स्टेज में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया का आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ बाकी है। हरमनप्रीत कौर चाहेगी कि टीम इस कमजोरी पर बांग्लादेश के खिलाफ मैच में काम करे और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने उतरे। हालांकि इस हार जीत का असर अब सेमीफाइनल के शेड्यूल पर नहीं पड़ेगा।

Shreyas Iyer की इंजरी पर बड़ा अपडेट, इतने समय तक रहना होगा क्रिकेट से दूर

ऑस्ट्रेलिया सभी 7 मुकाबले जीतकर टॉप पर काबिज

ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा वुमेंस वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में बरकरार रखा। कंगारुओं ने लीग स्टेज के अपने सभी 7 मैच जीतकर परचम लहराया। ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है जिसे अभी तक टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। इस ICC Women’s WC में तो छोडि़ए, 2022 में जब आखिरी बार वुमेंस वर्ल्ड कप हुआ था तब भी ऑस्ट्रेलिया को कोई टीम एक भी मैच नहीं हरा पाई थी। ऑस्ट्रेलिया के खाते में सर्वाधिक 13 अंक है, श्रीलंका के खिलाफ उनका एकमात्र मैच बारिश की भेंट चढ़ा था। वहीं बात साउथ अफ्रीका की करें तो टीम 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है। लीग स्टेज में इंग्लैंड का आखिरी मैच न्यूजीलैंड से बाकी है। अगर इस मैच में इंग्लैंड की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो वह लीग स्टेज का अंत दूसरे पायदान पर रहते हुए करेगी।

Share this…