सिडनी। Shreyas Iyer: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने पिछली 2 हार के सिलसिले को खत्म करने के साथ इस मुकाबले को एकतरफा 9 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया की पारी को 46.4 ओवर्स में 236 रनों पर समेट दिया था। वहीं इस मैच के दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर फील्डिंग के दौरान काफी बुरी तरह से चोटिल हो गए थे, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का कैच पकड़ा था, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे।
𝐒𝐡𝐫𝐞𝐲𝐚𝐬’ 𝐒𝐭𝐮𝐧𝐧𝐞𝐫 😎
How good was that catch from the #TeamIndia vice-captain? 🤌✍
Scorecard ▶ https://t.co/4oXLzrhGNG#AUSvIND | #3rdODI | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/lSmJ2yYasG
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
अय्यर को कम से कम तीन हफ्ते तक करना होगा आराम
सिडनी वनडे मैच में जब Shreyas Iyer को चोट लगी तो उसके बाद बीसीसीआई की तरफ से उनकी इंजरी को लेकर अपडेट दिया गया जिसमें बताया गया कि उन्हें पसली में झटका लगा है और उन्हें स्कैन के लिए लेकर जाया गया है। वहीं अब एक समाचार एजेंसी को बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर दिए अपने बयान में बताया कि पसली में लगे झटके के बाद शुरुआती जांच के अनुसार उन्हें कम से कम तीन हफ्ते तक मैदान से बाहर रहना होगा। वापसी पर उन्हें ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में रिपोर्ट करना होगा। यह तय करने से पहले कि उन्हें ठीक होने में और समय लगेगा या नहीं, आगे की रिपोर्ट का इंतजार है। अगर यह हेयरलाइन फ्रेक्चर है तो इसमें ज्यादा समय लग सकता है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने पर संशय
टीम इंडिया को अब अगली वनडे सीरीज नवंबर महीने के आखिर में खेलनी है जो घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगी। ऐसे में उस सीरीज से पहले Shreyas Iyer पूरी तरह फिट हो पाएंगे या नहीं इसको लेकर बीसीसीआई सूत्र से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि अभी इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी। बता दें कि अय्यर को शुरुआती 2 वनडे मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें वह पहले मैच में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए थे तो वहीं दूसरे मैच में उनके बल्ले से 61 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली थी।
