Shreyas Iyer की चोट गंभीर, इंटरनल ब्लीडिंग के बाद आईसीयू में भर्ती

246
Advertisement

नई दिल्ली। Shreyas Iyer : टीम इंडिया के वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें आईसीयू (ICU) में रखा गया है। ख़बरों के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान लगी चोट के कारण उनकी पसलियों में अंदरूनी रक्तस्राव (Internal Bleeding) हो गया है।

शनिवार, 25 अक्टूबर को खेले गए तीसरे वनडे के दौरान अय्यर ने बैकवर्ड पॉइंट से पीछे दौड़ लगाते हुए एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ा था। कैच लेते वक्त उनकी बाईं पसली पर जोर लगा और चोट गंभीर हो गई। दर्द बढ़ने पर वे तुरंत मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम लौटे और उन्हें उसी समय अस्पताल ले जाया गया।

Ashes 2025: टीम से बाहर हुए कप्तान पैट कमिंस, इस प्लेयर को मिली ऑस्ट्रेलिया की कमान

PTI को दिए गए एक सूत्र के हवाले से जानकारी मिली कि Shreyas Iyer पिछले कुछ दिनों से ICU में हैं। मेडिकल जांच में इंटरनल ब्लीडिंग की पुष्टि होने पर उन्हें तुरंत एडमिट करना पड़ा। उनकी रिकवरी को देखते हुए दो से सात दिनों तक मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा जा सकता है, ताकि ब्लीडिंग से किसी तरह का इंफेक्शन न फैले।

IND vs AUS: बुमराह की वापसी और गिल को आराम, संजू करेंगे ओपनिंग; पहले टी20 में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI

फिटनेस में समय लगेगा, वापसी की समयसीमा तय नहीं

Shreyas Iyer बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, लगातार दूसरे महीने भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

सूत्र ने बताया कि चोट लगने के बाद टीम डॉक्टर और फिजियो ने कोई जोखिम नहीं लिया। तुरंत उपचार की वजह से स्थिति नियंत्रण में है, वरना मामला गंभीर हो सकता था। उन्होंने कहा— श्रेयस हिम्मती खिलाड़ी हैं और जल्द ही ठीक हो जाएंगे, लेकिन इंटरनल ब्लीडिंग की वजह से पूरी फिटनेस हासिल करने में समय लग सकता है। फिलहाल यह बताना मुश्किल है कि वे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में कब तक वापसी कर पाएंगे।

IND W vs AUS W: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार ओपनर रावल चोटिल

BCCI ने दी हेल्थ अपडेट

बीसीसीआई ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि मेडिकल स्कैन में उनकी स्प्लीन (Spleen) में चोट पाई गई है। फिलहाल उनका इलाज जारी है और हालत स्थिर है। भारतीय बोर्ड की मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह के साथ अय्यर की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। टीम इंडिया के डॉक्टर अगले कुछ दिनों तक सिडनी में रहकर उनकी रोजाना की मेडिकल प्रोग्रेस मॉनिटर करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, अय्यर के माता-पिता के लिए भी वीज़ा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि वे सिडनी पहुँचकर बेटे से मिल सकें।

ICC Women’s WC का सेमीफाइनल शेड्यूल तय, भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से; इन टीमों के बीच होगा दूसरा मैच

कैसे लगी थी चोट?

सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। 33.3 ओवर तक कंगारू टीम 3 विकेट पर 184 रन बना चुकी थी। हर्षित राणा के ओवर की चौथी गेंद पर एलेक्स कैरी ने इनसाइड-आउट शॉट खेलना चाहा, लेकिन टाइमिंग खराब होने से गेंद हवा में उठ गई। बैकवर्ड पॉइंट पर मौजूद Shreyas Iyer ने तेज़ी से पीछे की ओर दौड़ते हुए शानदार कैच लपका, लेकिन इसी प्रयास में वे घायल हो गए।

Share this…