Shreyas Iyer बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, लगातार दूसरे महीने भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

116
Shreyas Iyer became ICC Player of the Month, Team India, Latest Sports update
Advertisement

मुंबई। Shreyas Iyer को मार्च महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पीछे छोड़ते हुए यह सम्मान हासिल किया। खास बात यह है कि अय्यर ने दूसरी बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले उन्होंने फरवरी 2022 में यह उपलब्धि हासिल की थी। भारत के लिए यह लगातार दूसरा महीना रहा है जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने यह अवॉर्ड जीता हो। फरवरी में शुभमन गिल को यह खिताब मिला था, और अब मार्च में Shreyas Iyer ने इस पर कब्जा जमाया।

चैंपियंस ट्रॉफी में निभाई अहम भूमिका

Shreyas Iyer ने मार्च में खेले गए तीन वनडे मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 57.33 की औसत से कुल 172 रन बनाए। उनके प्रदर्शन की झलक चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबलों में भी देखने को मिली:

मैच विपक्षी टीम रन मंच
ग्रुप ए न्यूजीलैंड 79 अहम अर्धशतक
सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया 45 स्थिर पारी
फाइनल न्यूजीलैंड 48 जीत में योगदान

India vs Bangladesh : टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा अगस्त में, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के टॉप स्कोरर रहे Shreyas Iyer

Shreyas Iyer ने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैचों में 243 रन बनाए, जो भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 56 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन की पारी खेली, जिससे उनकी निरंतरता और अनुभव दोनों झलके। फाइनल मुकाबले में Shreyas Iyer ने अक्षर पटेल के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। उन्होंने 48 रन बनाए और टीम को 4 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में रोहित शर्मा ने 76 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।