मुंबई। IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्की कर ली है। वहीं टीम इंडिया लीग स्टेज में अपना आखिरी लीग मुकाबला बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ नवी मुंबई के मैदान पर खेला।
बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द हो गया। लेकिन, वहीं इस मुकाबले में टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल काफी बुरी तरह से चोटिल हो गई जिसके चलते उन्हें तुरंत मैदान से बाहर लेकर जाया गया। प्रतिका का सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इस तरह से चोटिल होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ी टेंशन बन सकती है।
India issue update on Pratika Rawal’s injury ahead of #CWC25 semis.
Details ⬇️https://t.co/DKQTogbs8p
— ICC (@ICC) October 26, 2025
प्रतिका के एंकल और घुटने पर लगी चोट
बांग्लादेश महिला टीम की पारी के दौरान 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर शर्मीन अख्तेर ने मिड विकेट की तरफ शॉट खेला जिसमें वहां पर फील्डिंग कर रही प्रतिका रावल ने उस गेंद को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह खुद को चोटिल कर बैठी जिसमें गेंद भी चार रनों के लिए चली गई। बीसीसीआई मेडिकल टीम की तरफ से प्रतिका रावल की चोट को लेकर अपडेट भी दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि उनके एंकल और घुटना चोटिल हुआ है, जिसमें वह इस समय मेडिकल टीम की निगरानी में है।
IND W vs PAK W : वीमेंस वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से रौंदा, अंक तालिका में शीर्ष पर
प्रतिका को जब चोट लगी तो उस समय वह काफी दर्द में दिखी जिसमें पहले लगा कि उन्हें स्ट्रेचर की सहायता से मैदान से बाहर ले जाया जाएगा, लेकिन प्रतिका बाद में सपोर्ट स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर गई। हालांकि उनके IND W vs AUS W सेमीफाइनल खेलने के बारे में कोई अपडेट नहीं दी गई है।
प्रतिका का अब तक दिखा शानदार फॉर्म
महिला वनडे विश्व कप 2025 में प्रतिका रावल का बल्ले से अब तक काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला है, जिसमें वह 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 51.33 के औसत से 308 रन बनाने में कामयाब हुई है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ 30 अक्टूबर को होने वाले IND W vs AUS W सेमीफाइनल मैच से यदि प्रतिका रावल बाहर होती हैं तो ये टीम इंडिया के लिए काफी बड़ा झटका माना जाएगा क्योंकि प्रतिका और स्मृति की ओपनिंग जोड़ी ने अभी तक भारतीय टीम को पिछले कुछ मुकाबलों में काफी शानदार शुरुआत देने का काम किया है।
