कोलंबो। ICC Women’s WC: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला। उम्मीद के अनुसार टीम इंडिया इस मैच को 88 रनों से अपने नाम करने के साथ टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल करने में भी कामयाब रही। भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका की टीम को डकवर्थ लुईस के नियमानुसार 59 रनों से मात दी थी। वहीं टीम इंडिया की इस मैच में जीत के साथ महिला वनडे वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल में भी खलबली देखने को मिली है, जिसमें भारतीय टीम सीधे पहले नंबर पर पहुंच गई है।
Kranti Gaud shone with the ball as India secured a big win over Pakistan in #CWC25 🔥
As it happened in #INDvPAK ✍️: https://t.co/Z49Ml34qq8 pic.twitter.com/UJd8ZKQTZa
— ICC (@ICC) October 5, 2025
टीम इंडिया चौथे से सीधे पहले नंबर पर पहुंची
Women’s T20 WC का सबसे बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड को हरा फाइनल में दक्षिण अफ्रीका
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ICC Women’s WC 2025 में खेल रही भारतीय टीम का अभी तक दोनों ही मुकाबलों में मैदान पर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में जहां पहले चौथे नंबर पर थी तो वहीं अब सीधे नंबर-1 की पोजीशन पर पहुंच गई है। भारतीय टीम के जहां 2 मैचों में चार अंक हो गए हैं तो वहीं उनका नेट रनरेट 1.515 का है। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अब 2 मैचों में तीन अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है और उनका नेट रनरेट 1.780 का है। इसके बाद तीसरे और चौथे नंबर पर इंग्लैंड और बांग्लादेश महिला टीम 2-2 अंकों के साथ है।
IND W vs PAK W : वीमेंस वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से रौंदा, अंक तालिका में शीर्ष पर
पाकिस्तान महिला टीम का अंक तालिका में लंबा गोता
भारत के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के साथ पाकिस्तानी महिला टीम की स्थिति प्वाइंट्स टेबल में काफी खराब देखने को मिल रही है, जिसमें उन्हें टूर्नामेंट में लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तानी महिला टीम अभी छठे नंबर पर है जिसमें उनका नेट रनरेट -1.777 का है, वहीं अभी सबसे अंतिम पायदान पर साउथ अफ्रीका महिला टीम है, जिनको अपने पहले मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा 7वें नंबर पर न्यूजीलैंड महिला टीम और ICC Women’s WC प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर 2 मैचों में एक अंक के साथ श्रीलंका की टीम काबिज है।