IND W vs PAK W मैच में बना अनूठा रिकॉर्ड, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी रचा इतिहास

606
Advertisement

कोलंबो। IND W vs PAK W: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रविवार शाम भारत-पाकिस्तान वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के 6ठें मैच में 88 रनों से धूल चटाई। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 247 रन बोर्ड पर लगाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान 159 रनों पर ढेर हो गया। भारत-पाकिस्तान वुमेंस वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों टीमों ने मिलकर एक मैच में 400 रनों का आंकड़ा छुआ हो। जी हां, भारत इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे मैच में 250 से अधिक रन बना चुका है, मगर कभी भी पाकिस्तान की तरफ से वो जवाबी कार्रवाई देखने को नहीं मिली की मैच के कुल रन 400 के पार पहुंच जाए। भारत की यह वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 12वीं और वनडे वर्ल्ड कप में 5वीं जीत थी।

सिदरा अमीन ने वनडे में भारत के खिलाफ जड़ा पहला सिक्स

पाकिस्तान आज तक IND W vs PAK W वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत को एक भी मैच नहीं हरा पाया है। पाकिस्तान के लिए इस रनचेज में एक ही बैटर सिदरा अमीन ने दमखम दिखाया, जिन्होंने 81 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया। बता दें, इस एक सिक्स के साथ भी सिदरा अमीन ने इतिहास रच दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक हुए 12 वनडे में किसी पाकिस्तानी बैटर द्वारा यह लगाया गया पहला छक्का है। जी हां, 2005 से ये दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ वनडे मैच खेल रहीं हैं, मगर 20 सालों में कोई और पाकिस्तानी बैटर भारत के खिलाफ सिक्स नहीं लगा पाई। सिदरा अमीन भारत के खिलाफ वनडे में छक्का लगाने वाली पहली पाकिस्तानी प्लेयर बनीं हैं।

ICC Women’s WC: भारत की जीत से अंक तालिका में मची खलबली, पाकिस्तान के हुए बुरे हाल

भारत ने दर्ज की पाक पर 12वीं जीत

IND W vs PAK W : वीमेंस वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से रौंदा, अंक तालिका में शीर्ष पर

IND W vs PAK W इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 247 रन बोर्ड पर लगाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत 200 के आस-पास तक ही रुक जाएगा, मगर अंत में ऋचा घोष की तूफानी पारी के दम पर टीम इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ खूब निराश किया। हर किसी को अच्छी शुरुआत मिली, इसके बावजूद कोई अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया। पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने 4 विकेट चटकाए। इस स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 के स्कोर पर ही सिमट गई। सिदरा अमीन ने इस रनचेज में 81 रनों की शानदार पारी जरूर खेली, मगर उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। भारत के लिए क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए।

Share this…