नई दिल्ली। IND A vs AUS A: फॉर्मेट बदलते ही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला जैसे खामोश ही हो गया है। एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला ये बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाया और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गया।
पिछले मुकाबले में भी वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए पारी की शुरुआत करने अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह आए। एक तरफ जहां प्रभसिमरन ने काफी तेज शुरुआत की तो वहीं अभिषेक शर्मा उनके मुकाबले काफी धीमे नजर आए। उन्होंने 25 गेंदों पर 22 रन बनाए और आउट हो गए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके भी लगाए।
ICC Women’s WC: भारत की जीत से अंक तालिका में मची खलबली, पाकिस्तान के हुए बुरे हाल
एशिया कप के बाद से फेल हुए अभिषेक शर्मा
एशिया कप 2025 में अपने बल्ले से रनों की बारिश करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का भारत लौटते ही बुरा हाल हो गया। ऐसा लग रहा है कि फॉर्मेट बदलते ही वो बल्लेबाजी करना भूल गए। एशिया कप में तीन फिफ्टी ठोकने वाले अभिषेक शर्मा IND A vs AUS A सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप हो गए।
Asia Cup Final : अभिषेक शर्मा के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, चाहिए सिर्फ 6 छक्के
मेहमान टीम के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक वनडे मैच में बाएं हाथ का ये बल्लेबाज डक पर आउट हो गया था। जहां अभिषेक शर्मा बल्ले से ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पूरी तरह से फेल रही वहीं पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने शानदार पारी खेलते हुए मेहमान टीम के गेंदबाजों का दम निकाल दिया। उन्होंने 68 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 102 रनों की शानदार पारी खेली।
इस ऑस्ट्रेलियाई ने वनडे में ठोकी ट्रिपल सेंचुरी, 141 गेंदों पर बनाए 314 रन, 35 छक्के शामिल
इंडिया ए ने जीता मुकाबला, चमके रियान पराग
हालांकि इंडिया ए ने IND A vs AUS A तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया और खिताब अपने नाम किया। इस वनडे सीरीज में भारतीय कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला खूब चला, लेकिन रन बनाने के मामले में उनसे भी आगे रियान पराग रहे और वो प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रियान पराग रहे। रियान ने तीनों मैचों में अर्धशतक लगाया और उन्होंने इस मैच में 62.33 की औसत के साथ 187 रन बनाए। इंडिया ए के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने 3 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 60.00 की औसत से 180 रन बनाए।