Women’s WC को लेकर ICC का बड़ा फैसला, 2029 में दिखेगा ऐतिहासिक बदलाव

91
Women's WC icc made big decision for 2029 world cup, now 10 teams will play, latest sports update
Advertisement

दुबई। Women’s WC: भारतीय टीम के महिला विश्व कप 2025 जीतने के बाद खेल की लोकप्रियता में भारी उछाल देखने को मिला है। इस टूर्नामेंट को पुरुष विश्व कप और आईपीएल के बराबर लोगों ने देखा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए आईसीसी ने महिला विश्व कप 2029 के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब आगामी महिला वनडे विश्व कप में आठ की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी। आपको बता दें कि हाल ही में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में संपन्न हुए महिला विश्व कप 2025 में आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम विश्व विजेता बनी। भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। जबकि पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी।

WPL 2026: दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा को नहीं मिला रिटेंशन, मुंबई-दिल्ली ने 5-5 खिलाड़ियों को किया बरकरार

महिला विश्व कप 2025 की सफलता से गदगद हुआ आईसीसी

आईसीसी ने अपनी रिलीज जारी करते हुए बताया कि आईसीसी बोर्ड इस इवेंट की सफलता को आगे ले जाना चाहता है। इसी के तहत सभी की सहमति से अगले संस्करण के लिए इसको एक्सपैंड करते हुए 10 टीमों के हिस्सा लेने का फैसला किया गया है। आईसीसी लगातार महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने में कार्यरत है। इसकी गति को Women’s WC 2025 की सफलता ने और आगे बढ़ाया है। आईसीसी ने इसमें आगे बताया कि स्टेडियम में इस टूर्नामेंट को तकरीबन 3 लाख फैंस ने देखा और इस इवेंट के इतिहास के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। टूर्नामेंट की व्यूअरशिप भी काफी बढ़ी और ऑन स्क्रीन भी पूरी दुनिया में ऑडियंस की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला। जबकि भारत में करीब 500 मिलियन व्यूअर्स ने इस टूर्नामेंट को देखा।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में बुमराह की धाक, बने नं. वन गेंदबाज; अगले मैच में रचेंगे इतिहास

महिला क्रिकेट समिति के कई सदस्यों की नियुक्ति भी मंजूर

भारत की Women’s WC जीत से आने वाले महिला क्रिकेट के सभी टूर्नामेंट का क्रेज और ज्यादा बढऩे वाला है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व विजेता बनने से सिर्फ महिला विश्व कप या महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं, बल्कि दुनियाभर की लीग में भी तस्वीर बदलने वाली है। इंटरनेशनल क्रिकेट में तो अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फॉलोइंग बढ़ेगी ही। वहीं महिला प्रीमियर लीग की ऑडियंस में भी इसके बाद काफी उछाल देखने को मिल सकता है। वहीं आईसीसी बोर्ड ने आईसीसी महिला क्रिकेट समिति के कई सदस्यों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है जिसमें एश्ले डी सिल्वा, मिताली राज, अमोल मजूमदार, बेन सॉयर, चार्लोट एडवर्ड्स और साला स्टेला सियाले-वेया शामिल हैं।

Share this…