Home Cricket BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए इशान किशन और श्रेयस अय्यर,...

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए इशान किशन और श्रेयस अय्यर, रणजी छोड़कर किया IPL पर फोकस

0
Ishan Kishan and Shreyas Iyer out of BCCI's central contract, left Ranji and focused on IPL

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2023-2024 घोषित कर दिया है। इस कॉन्ट्रैक्ट से इशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकी ये दोनों खिलाड़ी रणजी छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग-2024 की तैयारी कर रहे थे। BCCI ने अपने बयान में कहा, “सिफारिशों के इस दौर में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए नहीं माना गया।” पिछले साल के रिटेनर में अय्यर ग्रेड-बी में शामिल थे। जबकि किशन ग्रेड-सी का हिस्सा थे।

ICC Test Ranking: यशस्वी ने हासिल की करिअर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, गेंदबाजी में बुमराह टॉप पर

ग्रेड-ए़ में शामिल है 4 सिनियर खिलाड़ी

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड-ए+ में भारत के चार सिनियर खिलाड़ी शामिल है। जिसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रित बुमराह और रवींद्र जड़ेजा शीर्ष कमाई वाले खिलाड़ी हैं। इन सभी को 7.7 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, ग्रेड-ए में रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या बने हुए हैं। जबकि के एल राहुल, मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल उनके साथ प्रमोट किया गया है।

टी-20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ग्रेड-बी का हिस्सा हैं और उनके साथ युवा सितारे यशस्वी जायसवाल भी इसमें शामिल हैं। जिन्हें पहली बार BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सौंपा गया है। भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई और जितेश शर्मा को ग्रेड-सी में शामिल कर सम्मानित किया है।

AFG vs IRE: इकलौते टेस्ट में आमने-सामने होंगे अफगानिस्तान और आयरलैंड, मुकाबला थोड़ी देर में

ध्रुव जुरेल और सरफराज खान अगर धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में खेलते हैं तो वे ग्रेड-सी में शामिल हो सकते हैं। ग्रेड-सी अनुबंध के मानदंड के अनुसार खिलाड़ियों को निर्दिष्ट अवधि के भीतर कम से कम 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी-20 मैच खेलने होते है। फिलहाल जुरेल और सरफराज दोनों ने दो-दो टेस्ट मैच खेले हैं और यदि वे आगामी पांचवें टेस्ट मैच खेलते हैं तो वे अपने पहले BCCI कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त करने के लिए सारी शर्तो को पूरा करेंगे।

NZ vs AUS: मैच से एक दिन पहले उथल-पुथल, ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में बदलाव, कीवी टीम का अहम खिलाड़ी चोटिल

BCCI की ग्रेड सूची

ग्रेड-ए़+

रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रित बुमरा और रवीन्द्र जड़ेजा

ग्रेड-ए

आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, के एल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या

ग्रेड-बी

सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल

ग्रेड-सी

रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, के एस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version