NZ vs AUS: मैच से एक दिन पहले उथल-पुथल, ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में बदलाव, कीवी टीम का अहम खिलाड़ी चोटिल

0
111
NZ vs AUS test series Australia announced playing xi for 1st test, big blow to New Zealand as devon convey injured
Advertisement

वेलिंगटन। NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच कल से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। टीम ने लगभग ब्रिस्बेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच वाली प्लेइंग 11 के ही साथ इस मुकाबले में भी जाने का फैसला लिया है। हालांकि सिर्फ एक बदलाव किया गया है। यह मुकाबला वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच इस टेस्ट सीरीज का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

डेविड वॉर्नर की जगह कैमरून ग्रीन को किया गया शामिल

ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर के संन्यास लेने के बाद से स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के रूप में NZ vs AUS पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है। ग्रीन जो पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान डेविड वार्नर के मौजूद होने के कारण बेंच पर बैठे थे, उन्हें मीडिल ऑर्डर में महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है। सलामी बल्लेबाज के रूप में स्टीव स्मिथ के खेलने से बल्लेबाजी क्रम में ग्रीन को बढ़ावा मिला है। 24 वर्षीय ऑलराउंडर ने पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए लोअर मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी और मिशेल मार्श के फॉर्म में आने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था।

कीवी टीम को झटका, पहले टेस्ट से बाहर हुए कॉनवे

न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर डेवोन कॉनवे NZ vs AUS दो मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट से बाहर हो गए हैं। डेवोन कॉनवे की जगह हेनरी निकोल्स को टीम में बुलाया गया है। डेवोन कॉनवे अपने बाएं अंगूठे की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें सीरीज के पहले मैच से हटना पड़ा है। हालांकि वह क्राइस्टचर्च में 8 मार्च से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं ये भी अभी साफ नहीं हो सका है।

WTC Points Table: भारत-ऑस्ट्रेलिया में टॉप स्पॉट की जंग, धर्मशाला टेस्ट और NZ vs AUS सीरीज बदलेगी समीकरण

NZ vs AUS पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here