WTC Points Table: भारत-ऑस्ट्रेलिया में टॉप स्पॉट की जंग, धर्मशाला टेस्ट और NZ vs AUS सीरीज बदलेगी समीकरण

423
Advertisement

मुंबई। WTC Points Table: भारतीय टीम ने रांची टेस्ट में अंग्रेजों को 5 विकेट से हराया। इस जीत के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। लेकिन, इस पायदान पर बने रहने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर निर्भर रहना होगा। दरअसल, अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टॉप-3 टीमों में है। लेकिन इसके बाद का समीकरण क्या है? क्या भारतीय टीम टॉप-3 में बनी रहेगी? या फिर आगामी दिनों में बदलाव देखने को मिलेगा? इसका फैसला धर्मशाला टेस्ट और न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से होगा।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज से होगा फैसला

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड को 2-0 से हराने में कामयाब रहती है तो फिर WTC Points Table में टॉप पर पहुंच सकती है। लेकिन, साथ ही कंगारूओं को दुआ करना होगा कि भारतीय टीम धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ हार जाए। अगर भारतीय टीम धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ जीतने में कामयाब रहती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को झटका लगेगा।

Nepal T-20 Tri Series: निकोल ने जड़ा टी-20 का सबसे तेज शतक, नामिबिया ने नेपाल को 20 रन से हराया

ऐसा है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम जीतने में कामयाब रहती है तो फिर WTC Points Table में कीवी टीम टॉप पर पहुंच जाएगी। बताते चलें कि फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें फाइनल के लिए क्वॉलीफाई करेगी। फिलहाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड टॉप पर काबिज है। इसके बाद भारत दूसरे पायदान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर बना हुआ है। लेकिन, अगर पैट कमिंस की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने में कामयाब रहती है तो फिर टॉप पर काबिज हो जाएगी, लेकिन इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम दुआ करेगी कि भारत धर्मशाला में अंग्रेजों के खिलाफ हार जाए।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply