कीर्तिपुर। Nepal T-20 Tri Series के पहले मैच में नामिबिया ने नेपाल को 20 रन से हरा दिया है। नेपाल के कीर्तिपुर में खेले गए इस मुकाबले में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए थे। जवाब में नेपाल की टीम 18.5 ओवर में 186 रन पर ही सिमट गई। इस मैच में नामिबिया के बैटर जैन निकोल लॉफ्टी-ईटन ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने महज 33 बॉल पर अपना शतक पूरा किया। उनके अलावा मालन क्रूगर ने 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में रुबेन ट्रम्पेलमैन ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। इस ट्राई सीरीज में नमीबिया और नेपाल के अलावा नीदरलैंड की टीम भी हिस्सा ले रही है।
A record-smashing century from Namibia's Jan Nicol Loftie-Eaton 💥
Read on ➡️ https://t.co/DElbDlLlU2 pic.twitter.com/kMcCgTF25Y
— ICC (@ICC) February 27, 2024
PSL 2024 में बाबर आजम की आंधी, ताबड़तोड़ शतक ठोक कर बना दिए कई रिकॉर्ड
निकोल और मालन की शतकीय साझेदारी
Nepal T-20 Tri Series में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामिबिया की शुरुआत ठीक नहीं रही। टीम ने 62 रन पर माइकल वैन लिंगेन (20 रन), जे पी कोट्ज़ (11 रन) और जान फ्राइलिन्क (5 रन) के रूप में अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जैन निकोल लॉफ्टी-ईटन ने पारी को अपने दम पर चलाया। उन्होंने ओपनर मालन क्रूगर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए महज 58 गेंदों में 135 रन की शतकीय साझेदारी की। निकोल ने सिर्फ 36 रन पर 101 रन की तूफानी पारी खेली। जिसमें उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के जड़े। वहीं, उनके साथी मालन ने उनका साथ देते हुए 48 गेंदों में 59 रन बनाए।
IND vs ENG: पांचवे टेस्ट से पाटीदार होंगे बाहर तो कौन लेगा एंट्री, कतार में इन खिलाड़ियों के नाम
निकोल ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
22 वर्षीय निकोल ने Nepal T-20 Tri Series में नेपाल के खिलाफ 33 गेंदों में शतक जड़कर उन्ही के बल्लेबाज कुशल मल्ला के 153 दिन पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। मल्ला ने यह रिकॉर्ड एशियन गेम्स-2022 के दौरान मंगोलिया के खिलाफ 27 सितंबर 2023 को हांगझोऊ में बनाया था। उन्होंने 34 बॉल पर अपना शतक पूरा किया था। निकोल ने मल्ला के अलावा डेविड मिलर और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया है। जिन्होंने यह कारनामा 35 गेंदों में किया था।
A blistering 33-ball hundred by Jan Nicol Loftie-Eaton rewrites the T20I record books 🔥
👉 https://t.co/xo6h2U9OdF pic.twitter.com/EdHe1qRoCp
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 27, 2024
Mo. Shami के टखने की हुई सफल सर्जरी, एक्स पर लिखी पोस्ट; रिकवरी में लगेगा लंबा वक्त
अर्धशतक से चूके दीपेंद्र और पॉडेल
207 के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम ने महज 20 रन पर ही कुशल भुरतेल (0) और आसिफ शेख (6 रन) के रूप में अपने 2 विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद कप्तान रोहित पॉडेल ने कुशल मल्ला के साथ मिलकर पारी को थोड़ी देर के लिए संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने 28 गेंदों में 57 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को जैन निकोल लॉफ्टी-ईटन ने तोड़ा।
उन्होंने 24 गेंदों में 42 रन बना चुके पॉडेल को कैच आउट कराया। वहीं, कुशल मल्ला 21 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 32 गेंदों में 48 रन का योगदान दिया। नामिबिया की ओर से रुबेन ट्रम्पेलमैन ने 3.5 ओवर में 29 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, जान फ्राइलिन्क और लॉफ्टी-ईटन ने 2-2 सफलता प्राप्त की।