शारजाह। WI vs NEP: नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का समापन बीती रात के मुकाबले के साथ हो गया। आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने नेपाल को 10 विकेट से धोया, लेकिन फिर भी जश्न नेपाल की टीम ने मनाया, क्योंकि 3 मैचों की इस सीरीज को नेपाल की टीम ने पहले ही जीत लिया था। नेपाल की टीम ने सीरीज के पहले दो मैच जीतकर इतिहास रच दिया था। नेपाल की ये किसी भी आईसीसी के फुल मेंबर नेशन के सामने पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीत थी। भले ही आखिरी टी20 मैच में नेपाल की टीम को 10 विकेट से करारी हार मिली, लेकिन नेपाल के हिस्से सीरीज की जीत रही।
🇳🇵Champions 🏆#NepalCricket pic.twitter.com/yPyIMhFDvC
— CAN (@CricketNep) September 30, 2025
122 रनों पर ढेर हुई नेपाल की टीम
WI vs NEP आखिरी मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम के कप्तान अकील हुसैन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले दो मैचों में भी टीम ने रन चेज किया और हार मिली, लेकिन कप्तान अपने फैसले पर अडिग़ रहे और उन्होंने फिर से रन चेज ही चुनी। इस बार नेपाल की टीम कमजोर पड़ गई और एक भी विकेट वेस्टइंडीज की टीम का नहीं ले सकी। वैसे भी नेपाल की टीम नई-नई है। नेपाल की टीम 19.5 ओवर में 122 रनों पर ढेर हो गई थी। 29 गेंदों में 39 रन कुशल भुर्तेल ने बनाए थे, जबकि चार और बल्लेबाजों को शुरुआत मिली, लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
IND W vs SL W: भारत का वर्ल्ड कप में विजयी आगाज, श्रीलंका को 59 रनों से हराया, दीप्ति और अमनजोत चमकी
वेस्टइंडीज ने 12.2 ओवर में जीत लिया मुकाबला
वेस्टइंडीज के लिए रैमन साइमंड्स ने चार विकेट निकाले। 2 विकेट जेडिया ब्लेड्स को मिले। जब वेस्टइंडीज की टीम 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 12.2 ओवर में WI vs NEP यह मैच समाप्त कर दिया। कोई भी विकेट कैरेबियाई टीम का नहीं गिरा। आमिर जंगू ने 45 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली और 29 गेंदों में 41 रन अकीम उगेस्ते ने बनाए। वेस्टइंडीज को अब 2 अक्तूबर से भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।