नई दिल्ली। Nepal vs West Indies : नेपाल क्रिकेट टीम के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को 90 रनों के विशाल अंतर से मात दी। इस जीत के साथ नेपाल ने तीन मैचों की Nepal vs West Indies सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
यह पहली बार है जब नेपाल ने किसी आईसीसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीती है। इससे पहले Nepal vs West Indies सीरीज के पहले मैच में नेपाल ने वेस्टइंडीज को 19 रन से हराया था। लगातार दो जीत के साथ नेपाल ने इतिहास रच दिया है।
Chris Woakes : इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा
नेपाल की दमदार बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने निर्धारित 20 ओवर में 173 रन बनाए। ओपनर आसिफ शेख ने 47 गेंदों पर नाबाद 68 रन जड़े, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं, संदीप जोरा ने 39 गेंदों पर 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों की शानदार साझेदारी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
Women’s ODI World Cup 2025 कल से, ओपनिंग मैच भारत-श्रीलंका के बीच
वेस्टइंडीज की कमजोर बल्लेबाजी
174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 17.1 ओवर में सिर्फ 83 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के नामी बल्लेबाजों में से कोई भी टिककर नहीं खेल सका। काइल मेयर्स (6), जेसन होल्डर (21), फेबियन एलन (7) और अकील होसैन (0) जैसे बड़े नाम जल्दी आउट हो गए। नेपाल की ओर से आदिल अंसारी ने 4 विकेट झटके, जबकि कुशल भर्तेल ने 3 विकेट हासिल किए।
IND vs PAK: पाकिस्तानी कप्तान की बदमिजाजी, प्रेजेंटेशन में ही फेंक दिया रनर अप चैक
आसिफ शेख बने हीरो
नेपाल के विकेटकीपर और ओपनर आसिफ शेख को शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने नाबाद 68 रन की पारी खेलते हुए टीम को मज़बूत आधार दिया। वहीं, जोरा की आक्रामक पारी ने विपक्षी गेंदबाजों की कमर तोड़ दी।
IND vs Nepal Live: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी, बुमराह को रिप्लेस करेंगे मोहम्मद शामी
IND vs PAK: चोर निकला मोहसीन नकवी, अपने साथ ले गया एशिया कप ट्रॉफी और मेडल!
कहां देखें अगला मुकाबला?
Nepal vs West Indies सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 30 सितंबर को शारजाह में खेला जाएगा। भारतीय दर्शक इस मैच को रात 8 बजे से फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव देख सकेंगे।