WTC : टीम इंडिया अब खेलेगी वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज, WTC टॉप-2 में आने का मौका

469
WTC Points Table, Team India upcoming Series, full schedule, West Indies, South Africa, latest cricket update
Advertisement

नई दिल्ली। WTC : भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेलकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। टीम के अब 28 पॉइंट्स हैं और उसके पास इस साल के अंत तक टॉप-2 में पहुंचने का सुनहरा अवसर है, जब वह घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से टेस्ट खेलेगी।

Sanju Samson की RR के खिलाफ खुली बगावत, लेकिन अलग होना इतना असान नहीं

WTC में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, श्रीलंका दूसरे नंबर पर

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से ही इस WTC चक्र की शुरुआत हुई थी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका ने बांग्लादेश से घरेलू सीरीज खेली। अब तक न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने कोई सीरीज नहीं खेली है।

  • ऑस्ट्रेलिया: 3 में से 3 जीत, 100% पॉइंट्स (नंबर-1)

  • श्रीलंका: 1 जीत, 1 ड्रॉ, 67% पॉइंट्स (नंबर-2)

  • भारत: 2 जीत, 1 ड्रॉ, 28 पॉइंट्स (नंबर-3)

  • इंग्लैंड: 2 जीत, 1 ड्रॉ, लेकिन स्लो ओवर रेट की वजह से 2 पॉइंट्स की कटौती (नंबर-4)

  • बांग्लादेश व वेस्टइंडीज: क्रमशः 5वें व 6वें स्थान पर

WFI का बड़ा एक्शन, फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले में 11 रेसलर सस्पेंड

भारत को इंग्लैंड से ज्यादा पॉइंट्स क्यों मिले?

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत और इंग्लैंड ने 2-2 मैच जीते और एक ड्रॉ रहा। दोनों को 28-28 अंक मिले, लेकिन इंग्लैंड पर स्लो ओवर रेट के चलते ICC ने 2 अंकों की कटौती की, जिससे वह 26 अंकों के साथ चौथे स्थान पर खिसक गया।

PCB: पाकिस्तानी क्रिकेटर पर रेप का आरोप, चलते मैच में हुआ गिरफ्तार; निलंबित

भारत का अगला मुकाबला: अक्टूबर में वेस्टइंडीज से

भारत WTC चक्र में 6 टेस्ट सीरीज खेलता है — 3 घरेलू और 3 विदेशी। टीम अब अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ और नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर 2-2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी।

यदि भारत चारों टेस्ट जीतता है, तो उसके कुल पॉइंट्स 76 हो जाएंगे और वह लगभग 70% के साथ टेबल में नंबर-2 पर पहुंच सकता है। लेकिन यदि एक भी मुकाबला ड्रॉ होता है, तो भारत को तीसरे पायदान पर ही संतोष करना पड़ सकता है।

Asia Cup से बाहर हुए ऋषभ पंत, शुभमन गिल के खेलने पर भी संशय

2026-27: न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी सीरीज

2026 में भारत को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ उनकी धरती पर 2-2 टेस्ट खेलने हैं। इन नतीजों से तय होगा कि भारत को WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए 2027 की अंतिम सीरीज (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) में कितनी जीत की जरूरत होगी।

टीम की आखिरी सीरीज फरवरी 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर होगी। पिछली दो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया भारत को 1-1 टेस्ट में हरा चुका है। ऐसे में भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज से पहले ही अपनी स्थिति मजबूत करनी होगी।

Share this…