Shreyas Iyer : सात महीने बाद श्रेयस की टीम इंडिया में वापसी, खुद सुनाई बुरे दौर की कहानी

181
Advertisement

मुंबई। Shreyas Iyer टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी बनकर उभरे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और अनुशासन के बल पर टीम इंडिया में वापसी की है। बीते साल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी, बल्कि डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। जिसका ईनाम भी अब बीसीसीआई ने उन्हें दिया है। लगभग सात महीने बाद अब वह दोबारा अंतरराष्ट्रीय मैच में नजर आएंगे। आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है। भारत 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे खेलेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन

श्रेयस को हाल ही में सिएट क्रिकेट रेटिंग्स अवॉर्ड्स में चैंपियंस ट्रॉफी में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। Shreyas Iyer ने पांच पारियों में कुल 243 रन बनाए, औसत रहा 48.60 का और दो अर्धशतक भी लगाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79 रन रहा।

Mohammed Shami के करियर पर सवालिया निशान, रिपोर्ट में दावा, BCCI और मौके देने के पक्ष में नहीं

अनुशासन और घरेलू क्रिकेट का असर

अय्यर ने बताया कि एक समय उनका करियर अस्थिर लग रहा था, लेकिन उन्होंने खुद को अनुशासित करते हुए नया रूटीन अपनाया।
उन्होंने कहा,

“मैंने खुद से कहा कि रूटीन बनाना होगा, अनुशासन जरूरी है। मैं मुंबई लौटकर रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेला। इन टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन करने से आत्मविश्वास वापस आया और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार हुआ।”

उन्होंने यह भी याद किया कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 181 रन की पारी ने उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी।

Prithvi Shaw की बदमिजाजी, मुशीर खान का कॉलर पकड़ा और बैट उठाकर मारने दौड़े; अब होगा तगड़ा एक्शन

दबाव में खेलने का मंत्र

अपनी खेल-शैली पर बात करते हुए Shreyas Iyer ने कहा,

“मैं हमेशा परिस्थितियों को समझकर खेलना पसंद करता हूं। चैंपियंस ट्रॉफी में शुरुआत में टिककर खेलना था और बाद में गेंदबाजों को चुनौती देनी थी। हमने सोचा था कि 250-300 रन जीत के लिए काफी होंगे, और मेरा काम टीम को वहां तक पहुंचाना था।”

उन्होंने जोड़ा कि उन्हें अपनी टीम के गेंदबाजों और फील्डिंग पर पूरा भरोसा था।

IPL: अब CSK नहीं बल्कि MI के होंगे धोनी, वायरल फोटो से मचा बवाल

आलोचकों को दिया जवाब

Shreyas Iyer ने किया सर्जरी से इंकार, WTC फाइनल तक फिट होने के लिए NCA पहुंचे

बीते दो वर्षों में कई आलोचकों ने कहा कि Shreyas Iyer शॉर्ट गेंदों पर संघर्ष करते हैं। इस पर अय्यर ने अपने प्रदर्शन से करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा,

“लोग कहते थे कि मैं कुछ शॉट्स नहीं खेल सकता। मैंने तय किया कि सबको गलत साबित करूंगा। मैंने खुद पर काम किया, कठिन गेंदबाजों का सामना किया और दबाव की परिस्थितियों में खुद को परखा। यही असली आत्मविश्वास देता है।”

ICC Women’s WC: भारत को पछाड़कर ये टीम बनी टेबल टॉपर, ऑस्ट्रेलिया को भी नुकसान

IPL और घरेलू क्रिकेट में सफलता

श्रेयस ने इस अवधि में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को कप्तान के रूप में आईपीएल खिताब दिलाया। साथ ही मुंबई की रणजी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टीमों की भी अगुवाई की। इन अनुभवों ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी के लिए तैयार किया।

अब Shreyas Iyer ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलते नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने अब तक तीन वनडे खेले हैं और 19.66 की औसत से 59 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 38 रन रहा। हालांकि, इस साल उन्होंने आठ वनडे पारियों में 53.00 की औसत और 93.59 के स्ट्राइक रेट से 424 रन बनाए हैं, जिनमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोत्तम स्कोर 79 रन रहा।

Share this…