AFG vs IRE: टेस्ट मैच है या मजाक..स्कूल टूर्नामेंट के लिए वेन्यू बदला; बाबर को बताया अफगानी कप्तान, फिर अफगानिस्तान 155 ऑलआउट

0
174
AFG vs IRE match of blunders. Venue changed in last minutes, broadcaster shoed wrong picture, flop show by batters
Advertisement

अबुधाबी। AFG vs IRE: आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा इकलौता टेस्ट मैच किसी मजाक से कम नजर नहीं आ रहा है। पहले तो यहां स्कूल टूर्नामेंट के लिए अंतिम क्षणों पर वेन्यू बदल दिया गया और बल्लेबाजों के फ्लॉप शो ने क्रिकेट प्रेमियों को खासा निराश किया। सबसे पहले खेल की बात करें तो इस टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मैच के पहले ही दिन अफगानिस्तान की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 155 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान के लिए 2019 से व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल रहे रहमानुल्लाह गुरबाज अपने टेस्ट डेब्यू में फ्लॉप रहे। उनके बल्ले से 20 गेंद में सिर्फ 5 रन निकले। इब्राहिम जादरान ने सबसे अधिक 53 रन की पारी खेली।

अफगानिस्तान को 11 रन पर लग गए थे दो बड़े झटके

AFG vs IRE इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। अफगानिस्तान को 11 के स्कोर पर ही पहला झटका नूर अली जादरान के रूप में लग गया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रहमत शाह के रूप में अफगानिस्तान को दूसरा झटका भी 11 पर ही लग गया। रहमत शाह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 2 विकेट जल्द गिरने के बाद कप्तान शाहिदी और जादरान के बीच 55 रन की साझेदारी हुई, लेकिन शाहिदी के विकेट के साथ ही यह साझेदारी भी टूट गई।

अडायर ने लिया 5 विकेट हॉल

आयरलैंड की ओर से पहली पारी में मार्क अडायर ने AFG vs IRE इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 16.5 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट लिए। मार्क अडायर का यह टेस्ट क्रिकेट में पहला 5 विकेट हॉल था। इससे पहले उन्होंने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में 3 विकेट चटकाए थे। मार्क अडायर ने गेंदबाजी के दौरान नूर अली जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, जिया उर रहमान, जहीर खान और रहमान का विकेट लिया।

WPL 2024: पहली हार के बाद मुंबई इंडियंस को तगड़ा नुकसान, अंकतालिका में यूपी वॉरियर्स ने खाता खोला

आयरलैंड ने भी 100 रनों के भीतर गंवाए  विकेट

आयरलैंड के लिए कर्टिस कम्फर ने 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली और वह अपने अर्धशतक जमाने से एक रन पीछे रह गए। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आये हैरी टेक्टर ने 32 नाबाद रन बना लिए हैं और उनके साथ क्रीज पर पॉल स्टर्लिंग 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अफगानिस्तान के लिए नवीद जादरान और जिया-उर-रहमान ने अभी तक 2-2 विकेट झटक लिए हैं। मुकाबले के दूसरे दिन आयरलैंड की निगाहें 55 रनों की और बाधा पार कर बड़ी बढ़त बनाने पर होगी, जबकि मेजबान टीम चाहेगी जल्द से आयरलैंड को आउट कर AFG vs IRE इस मुकाबले को रोमांचक बनाया जाए।

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए इशान किशन और श्रेयस अय्यर, रणजी छोड़कर किया IPL पर फोकस

अंतिम समय में स्कूल टूर्नामेंट के लिए बदल दिया वेन्यू

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टेस्ट मैच अबुधाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला था। लेकिन कुछ घंटों पहले AFG vs IRE इस मैच को टॉलरेंस ओवल में करवाने का फैसला किया गया। दिलचस्प बात यह है कि महज स्कूल कॉम्पिटिशन के चलते यह फैसला किया गया। हालांकि, टॉलरेंस ओवल का मैदान जायद क्रिकेट स्टेडियम के करीब है। इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की तुलना में स्कूल कॉम्पिटिशन को अधिक तरजीह दी गई है। जायद क्रिकेट स्टेडियम में सीटों की संख्या 20,000 है जबकि टॉलरेंस ओवल में महज 12000 लोग ही बैठ सकते हैं। इसके बावजूद यह फैसला किया गया।

ICC Test Ranking: यशस्वी ने हासिल की करिअर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, गेंदबाजी में बुमराह टॉप पर

ब्रॉडकास्टर से भी हो गया बड़ा ब्लंडर, बना दिया अफगानी बाबर

AFG vs IRE मुकाबले की शुरुआत से पहले आधिकारिक ब्रॉडकास्टर से एक बड़ी गलती हो गई। दरअसल ब्रॉडकास्टर ने अफगानिस्तान के कप्तान हसमतुल्लाह शाहीदी के स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम  का फोटो लगा दिया, जिसमें उनके खिलाफ आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी के कप्तान का फोटो था। इस गलती का फोटो सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में हैं, जहां क्रिकेट फैन्स बाबर आजम को अफगानी बाबर कहते हुए नजर आये हैं। बाबर आजम का फोटो लगाने को लेकर अधिकारिक ब्रॉडकास्टर की तरफ से किसी प्रकार का बयान या माफीनामा नहीं आया है। हालांकि बाद में इस गलती को सुधार लिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here