BAN vs AFG: आज अफगानी फिरकी का सामना करेगा बांग्लादेश, हर हाल में जीत जरूरी

413
Advertisement

दुबई। BAN vs AFG: बल्लेबाजों के खराब फॉर्म से जूझ रहे बांग्लादेश को आज एशिया कप में अफगानिस्तान के विरुद्ध करो या मरो वाले मुकाबले में स्पिन की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। लिटन दास की अगुवाई वाली टीम ने हांगकांग पर शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की लेकिन श्रीलंका से करारी हार के साथ उसकी लय टूट गई जिससे वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गया। जिससे वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गया। अफगानिस्तान (4.700) नेट रन रेट के आधार पर आगे है। श्रीलंका (2.595) ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर है, इसलिए बांग्लादेश (-0.650) को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अपना अंतिम मैच हर हाल में जीतना होगा।

बल्लेबाजों की खराब फार्म से जूझ रहा है बांग्लादेश

PAK vs AFG: पाकिस्तान शर्मसार, दूसरे टी20 में भी अफगानिस्तान ने जमकर पीटा

बांग्लादेश की सबसे बड़ी चिंता उसकी बल्लेबाजी है। श्रीलंका के विरुद्ध उसका शीर्ष क्रम बुरी तरह विफल रहा, जिसके बाद जेकर अली और शमीम हुसैन ने छठे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। एक बार फिर सभी की निगाहें कप्तान लिटन दास पर होंगी, जिन्होंने हांगकांग के विरुद्ध अर्धशतक जड़ा था। अब उनका सामना BAN vs AFG मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान, अनुभवी मोहम्मद नबी, बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद और एएम गजनफर के मजबूत स्पिन आक्रमण से होगा, जो यहां की परिस्थितियों को देखते हुए किसी भी टीम के लिए सबसे अच्छा संयोजन होगा। अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट से पहले त्रिकोणीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और उसकी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है।

Asia Cup: ‘डबल हेडर डे’ के बाद बदली अंकतालिका, 2 टीमें बाहर; भारत की सुपर-4 में एंट्री

आज ही सुपर-4 की तस्वीर हो जाएगी साफ

दरअसल, BAN vs AFG मैच का नतीजा अगर बांग्लादेश के पक्ष में गया तो श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम सुपर 4 की रेस में बनी रहेगी। अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले आखिरी मैच के बाद पता चलेगा कि कौन सी दो टीमें इस ग्रुप से सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। अगर बांग्लादेश की टीम को इस मैच में हार मिलती है तो फिर आज ही इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि ग्रुप बी से श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम सुपर 4 में जाएगी। बांग्लादेश की टीम दो मैच इस टूर्नामेंट में खेल चुकी है, जिसमें से एक मैच हार चुकी है। आज तीसरा और आखिरी मैच बांग्लादेश को खेलना है। हारने पर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और सुपर 4 का टिकट अफगानिस्तान और श्रीलंका को मिल जाएगा।

SL vs HK: हांगकांग के खिलाफ संघर्ष करती दिखी श्रीलंका, जैसे-तैसे जीता मुकाबला

ग्रुप बी में बन रहे है ऐसे समीकरण

PAK vs AFG पहला टी20 आज, त्रिकोणीय श्रृंखला में होंगे 7 मुकाबले, तीनों टीमें करेंगी एशिया कप की तैयारी

आज बांग्लादेश को जीत मिली और फिर श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हरा दिया तो फिर श्रीलंका और बांग्लादेश को सुपर 4 का टिकट मिल जाएगा। बांग्लादेश को आज जीत मिली और फिर अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया तो देखा जाएगा कि 4-4 अंकों के बाद नेट रन रेट किन दो टीमों को बेहतर है। अभी के लिए श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश से कहीं आगे हैं। अफगानिस्तान की बात करें तो उसके पास उपयोगी बल्लेबाज हैं और उसका गेंदबाजी आक्रमण किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने की क्षमता रखता है। ऐसे में BAN vs AFG मुकाबले में बांग्लादेश के लिए उससे पार पाना आसान नहीं होगा।

Share this…