नई दिल्ली। Team India : भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर अब अपोलो टायर्स का लोगो दिखाई देगा। अपोलो टायर्स Team India का नया स्पॉन्सर होगा। कंपनी इसके लिए हर मैच के हिसाब से 4.5 करोड़ रूपए का भुगतान बीसीसीआई को करेगी। ये राशि पिछले स्पॉन्सर ड्रीम-11 के अनुबंध से काफी ज्यादा है। अपोलो टायर्स और BCCI का ये कॉन्ट्रैक्ट 2027 तक के लिए हुआ है और इस दौरान 130 मैच खेले जाएंगे।
BAN vs AFG: आज अफगानी फिरकी का सामना करेगा बांग्लादेश, हर हाल में जीत जरूरी
बीसीसीआई सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अपोलो टायर्स के साथ समझौता हो गया है। हम जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे। दरअसल, बीसीसीआई का पिछला जर्सी स्पॉन्सर ड्रीम-11 था, लेकिन सरकार के ऑनलाइन गेमिंग एक्ट, 2025 लागू होने के बाद बीसीसीआई ने ड्रीम 11 से करार खत्म कर दिया था। फिलहाल Team India एशिया कप में बिना स्पॉन्सरशिप के खेल रही है।
Asia Cup: अपने ही बुने जाल में फंसा पाकिस्तान, ICC ने दिया झटका; अब होगा बाहर
2 सितंबर को जारी किए थे टेंडर
बीसीसीआई ने 2 सितंबर को स्पॉन्सरशिप के लिए टेंडर जारी किए थे। इसके अनुसार, अल्कोहल, तंबाकू, सट्टेबाजी, रियल मनी गेमिंग (फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग को छोड़कर), क्रिप्टोकरेंसी और पोर्नाेग्राफी या जो कंपनी सार्वजानिक नैतिकता को ठेस पहुंचने का काम करे उस तरह के ब्रांड को इस बोली (बिड) में शामिल नहीं किया जाएगा। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट कर यह जानकारी दी।











































































