Advertisement
जालौर। RCA द्वारा 11 से 19 अगस्त तक आयोजित की जा रही सीनियर विमेन स्टेट लेवल टी20 चैंपियनशिप के लिए जालौर टीम की घोषणा कर दी गई है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव सतीश व्यास ने बताया कि टीम की कमान कौशल्या चौधरी को सौंपी गई है। जबकि तरन्नुम खान को टीम की उपकप्तान बनाया गया है। भावना कुमारी टीम मैनेजर होंगी।
चयनित टीम
1. कौशल्या चौधरी (कप्तान)
2. संगीता सोलंकी
3. सुमन विश्नोई
4. प्रियंका कुमारी
5. पूजा बिश्नोई
6. ओम कंवर राणावत
7. धूड़ी कुमारी
8. कविता
9. तरन्नुम खान (उपकप्तान)
10. तनुश्री
11. तबस्सुम खान
12. जया कोरानी
13. पूजा कुमारी
14. चेलू कुमारी
15. कनिष्का
16. कोमल चौहान
स्टैंड बाई प्लेयर- निकिता सुथार
टीम मैनेजर- भावना कुमारी