India vs Australia A : इंडिया दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम घोषित, 16 सितंबर से सीरीज, वनडे मैच भी होंगे

631
Advertisement

सिडनी। India vs Australia A : इंडिया टूर के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम का ऐलान कर दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस टीम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट डेब्यू कर चुके सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, ओलिवर पीक और कैंपबेल केलावे को शामिल किया है। जबकि श्रीलंका दौरे का हिस्सा रहे जेक वेदराल्ड, जेसन सांघा और कर्टिस पैटरसन को बाहर कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया ए टीम सितंबर महीने में भारत का दौरा करेगी। जहां, 16 सितंबर से शुरू हो रहे दौरे में दो 4 दिनी मैच खेले जाएंगे। इस दौरे के पीछे रणनीति यही है कि खिलाड़ियों को 2027 में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इसका फायदा मिल सके। 4 दिवसीय India vs Australia A मुकाबलों के बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मुकाबले भी खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया ए की वनडे स्क्वॉड भी घोषित कर दी गई है।

The Hundred: संजीव गोयनका की नई टीम मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स यहां भी फ्लॉप, हार से हुई शुरूआत

भारत दौरे से प्रभावित नहीं होगी एशेज

चयनकर्ताओं का कहना है कि भारत दौरे से आगामी एशेज चयन प्रभावित नहीं होगा। एशेज के लिए टीम का चयन अक्टूबर में शुरू होने वाले शेफील्ड शील्ड में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, ’उपमहाद्वीप में खेलना चुनौतीपूर्ण होता है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी बार-बार इन परिस्थितियों में खेलकर अपनी तकनीक और रणनीति विकसित करें।’

PAK vs WI वनडे सीरीज कल से, वेस्टइंडीज ने घोषित किया स्क्वाड; होप संभालेंगे कमान

इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका

India vs Australia A सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम में टेस्ट स्पिनर टॉड मर्फी को भी जगह मिली है। मर्फी ने 2023 में भारत के खिलाफ डेब्यू पर 7 विकेट लिए थे। उनके साथ ऑफ स्पिनर कोरी रोचिचिओली को भी जगह मिली है। वहीं, श्रीलंका में टेस्ट डेब्यू करने वाले लेफ्ट आर्म ऑलराउंडर कूपर कॉनॉली भी इस दौरे में रहेंगे। जोश फिलिप टीम के एकमात्र विकेटकीपर हैं।

Athletics : अन्नू रानी की शानदार वापसी, पोलैंड में जेवलिन थ्रो में जीता गोल्ड मेडल, सीजन का बेस्ट थ्रो

India vs Australia A : ऑस्ट्रेलिया ए चार दिवसीय टीम

जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, एरॉन हार्डी, कैंपबेल केलावे, सैम कोन्स्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओश्नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोक्कीचोली, लियाम स्कॉट।

Jasprit Bumrah कैसे बेस्ट, उन्होंने नहीं जिताया कोई टेस्ट; पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने उड़ाया मजाक

India vs Australia A : ऑस्ट्रेलिया ए वनडे टीम

कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, एरॉन हार्डी, मैकेंजी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर सांघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रेकर, विल सदरलैंड, कैलम विडलर।

Share this…