सिडनी। Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने 2-2 से बराबर कर लिया और इंग्लिश टीम की जीते के मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस टेस्ट सीरीज से पहले ही ये तय हो गया था कि बुमराह सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेलेंगे और ऐसा ही हुआ। बुमराह ने इन 3 मैचों में भारत के लिए 14 विकेट झटके और इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज रहे जबकि मोहम्मद सिराज 23 विकेट लेकर पहले नंबर पर रहे। इस टेस्ट सीरीज में बुमराह ने भारत के लिए पहले टेस्ट मैच लीड्स में, फिर लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच और इसे बाद मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट मैच में खेले थे। इसमें भारत को लीड्स और लॉर्ड्स में हार मिली और मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। यानी बुमराह ने जिन मैचों में खेला भारत को किसी में भी जीत नहीं मिली और जिन दो मैचों में भारत को जीत मिली बुमराह उसका हिस्सा नहीं थे।
Bowling efforts that did the talking in the #ENGvIND series 🤩
Read more ➡️ https://t.co/syGAmqY21X pic.twitter.com/GnubOZARH4
— ICC (@ICC) August 6, 2025
बुमराह ने भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं जीता
T20 World Cup 2021: Jasprit Bumrah ने भारत के लिए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने बुमराह की प्रतिभा की सराहना की पर साथ में ये भी कह दिया कि Jasprit Bumrah ने भारत को लिए कोई टेस्ट मैच नहीं जीता। हैडिन ने यूट्यूब पॉडकास्ट विलो टॉक पर कहा कि भारत इससे काफी कुछ सीख सकता है और वो जसप्रीत बुमराह के बिना भी खेल सकते हैं। जिंदगी चलती रहती है और दूसरे गेंदबाज कोई ना कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं।
NZ vs ZIM दूसरा टेस्ट आज से, लेकिन कीवी कप्तान ही हुआ बाहर
बुमराह के बिना खेल सकता है भारत
हैडिन ने आगे कहा कि Jasprit Bumrah के पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्होंने एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता। सिराज ने तब अच्छा प्रदर्शन किया जब उन्हें करना था और उनका कार्यभार भी उतना ही ज्यादा था, लेकिन भारत इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत से ही दबाव में था क्योंकि इससे पहले के टेस्ट सीरीज में इस टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इसके अलावा टीम के कोच गौतम गंभीर भी काफी ज्यादा दबाव में रहे होंगे।
RCA के खुद के स्टेडियम की राह खुली, 7 दिनों में फिर शुरू होगा चौंप में निर्माण कार्य
हैडिन के अनुसार सिराज को नेतृत्व करना है पसंद
हैडिन ने Jasprit Bumrah के अलावा सिराज पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सिराज को आक्रमण का नेतृत्व करना पसंद है और वो उन खिलाडिय़ों में से एक हैं जो विषम परिस्थिति में खुद आगे बढक़र लीड करना चाहते हैं। वो गलतियां भी करते हैं, लेकिन वो मौके का फायदा उठाने से भी पीछे नहीं हटते। अगर आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो विपक्षी टीम को खेल में बने नहीं रहने देना चाहते और वो किसी भी परिस्थिति में नहीं घबराते तो ये वही खिलाड़ी हैं जिनकी आपको जरूरत है। सिराज मैच जीतने के लिए हर स्थिति में गेंदबाजी के लिए तैयार थे।