T20 World Cup 2021: Jasprit Bumrah ने भारत के लिए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

0
591
Advertisement

नई दिल्ली। T20 World Cup 2021: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में स्काटलैंड के खिलाफ हुए लीग मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने 3.4 ओवर में 10 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए। इस मैच में बुमराह के साथ-साथ मो. शमी और रवींद्र जडेजा ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए। टीम इंडिया की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण स्काटलैंड की टीम 85 रन पर सिमट गई और T20 World Cup में भारत के खिलाफ ये किसी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर भी साबित हुआ। भारत के खिलाफ इससे पहले साल 2012 में इंग्लैंड की टीम 80 रन बनाए थे।

T20 World Cup: तो इस कारण अफगानिस्तान की जीत की दुआ करेगी Team India

तोड़ा चहल का रिकार्ड

Jasprit Bumrah ने इस मैच में स्काटलैंड के दो बल्लेबाजों को आउट किया और वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। बुमराह ने युजवेंद्रा चहल का रिकार्ड तोड़ दिया और पहले नंबर पर आ गए। बुमराह के नाम पर अब T20I में कुल 64 विकेट हो गए हैं तो वहीं युजवेंद्रा चहल ने अब तक कुल 63 विकेट लए हैं। भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर 55 विकेट के साथ आर अश्विन हैं।

T20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड पर भारत की सबसे बड़ी जीत, लेकिन इस मैच पर निर्भर होगी सेमीफाइनल में एंट्री

T20I में भारत के सबसे सफल टॉप 5 गेंदबाज-

64 – जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

63 – युजवेंद्रा चहल

55 – आर अश्विन

50 – भुवनेश्वर कुमार

43 – रवींद्र जडेजा

T20 World Cup 2021: इंडीज की हार से निराश इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

T20 World Cup में सबसे ज्यादा विकेट बुमराह के नाम

टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा विकेट भारत की तरफ से लेने वाले गेंदबाज Jasprit Bumrah हैं। उन्होंने अब तक अपनी टीम के लिए कुल 23 विकेट लिए हैं। वहीं 18 विकेट लेकर रवींद्र जडेजा इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं तो 16 विकेट के साथ इरफान पठान तीसरे नंबर पर हैं।

T20 World Cup में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टाप 5 गेंदबाज-

23- जसप्रीत बुमराह

18- रवींद्र जडेजा

16- इरफान पठान

16- हरभजन सिंह

15- आशीष नेहरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here