PAK vs AFG पहला टी20 आज, त्रिकोणीय श्रृंखला में होंगे 7 मुकाबले, तीनों टीमें करेंगी एशिया कप की तैयारी

294
PAK vs AFG 1st match of tri series will be played today, latest sports update
Advertisement

दुबई। PAK vs AFG: संयुक्त अरब अमीरात की जमीन पर एशिया कप से पहले तीन देशों के बीच टी20 ट्राई सीरीज का आगाज हो रहा है। इस सीरीज में पहला मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आज खेला जाएगा। मुकाबला शारजाह में आयोजित होगा। इस ट्राई सीरीज में तीसरी टीम यूएई है। गौरतलब है कि एशिया कप 2025 का आयोजन भी यूएई में ही होना है और इस टी20 ट्राई सीरीज में हिस्सा लेने वाली तीनों टीमें एशिया कप का भी हिस्सा हैं, ऐसे में 9 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए ये टी20 ट्राई सीरीज एक तैयारी के रूप में देखी जा रही है।

टी20 में दोनों टीमों के बीच रहा है कांटे का मुकाबला

आज के PAK vs AFG टी20 मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अगुवाई सलमान आगा करते नजर आएंगे। जबकि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी राशिद खान के हाथों में है। भारतीय समय के मुताबिक मैच आज शाम 8.30 बजे से शुरू होगा। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक टी20 इतिहास में 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें मुकाबला कांटे का रहा है। इनमें पाकिस्तान ने 4 मैच जीते हैं, जबकि अफगानिस्तान ने भी 3 मैचों में पाकिस्तान को शिकस्त देने में सफलता हासिल की है। आज दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला यूएई यानी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाना है। अब तक जितने टी20 मैच इन दोनों टीमों के बीच खेले गए हैं, वे सभी यूएई में ही आयोजित हुए हैं।

RCA : विमेंस टी20 चैलेंजर ट्रॉफी में पहले दिन आयुषी-डिंपल की धमाकेदार पारियां

बैटिंग के लिए मुफीद है पिच, दिखेगा बड़ा स्कोर

IND vs AFG : टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत-अफ़ग़ानिस्तान में भिड़ंत, टीम इंडिया में एक चेंज संभव

PAK vs AFG आज का मैच यूएई के शारजाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैदान की पिच की बात करें तो हमेशा से यहां बल्लेबाजों का ज्यादा दबदबा रहा है। खासतौर पर इस मैदान की छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों को लंबे शॉट्स खेलने के लिए प्रेरित करती हैं। इस ग्राउंड पर अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 41 मैच हुए हैं जिस दौरान सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड अफगानिस्तान की टीम के नाम दर्ज है जब उन्होंने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में यहां 6 विकेट पर 215 रन बनाए थे। जबकि इस मैदान का न्यूनतम टी20 स्कोर हांगकांग की टीम के नाम दर्ज है जो 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 38 रन पर सिमट गई थी।

Afg vs Pak : अफगानिस्तान ने स्थगित की पाकिस्तान के साथ वनडे सीरीज

Duleep Trophy 2025 : दानिश मालेवार और रजत पाटीदार के धमाकेदार शतक, बारिश ने डाला खलल

PAK vs AFG मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, सेदीकुल्लाह अटल, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदिन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, फजलहक फारुकी, नवीन उल हक।

पाकिस्तान: फखर जमां, सैय अयुब, मोहम्मद हारिस, साहिबजादा फरहान, खुशदिल शाह सलमान अली अगा (कप्तान), मोहम्मद नावाज, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

Share this…