दुबई। PAK vs AFG: यूएई में खेली जा रही टी20 ट्राई नेशन सीरीज में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इस बार पाकिस्तान को धूल चटाई। पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के स्पिनरों का सामना नहीं कर पाई और 18 रन से मुकाबला हार गई। एशिया कप 2025 से ठीक पहले मिली ये हार पाकिस्तान की टीम को बहुत ज्यादा चुभने वाली है। अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान, दिग्गज ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी और फिरकी के फनकार नूर अहमद के अलावा पेसर फजल हक फारूकी ने 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तान के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया।
An all-round bowling display helps Afghanistan pull one back against Pakistan in the T20I tri-series 👊#AFGvPAK 📝: https://t.co/k1zH7M2o63 pic.twitter.com/pnRa3495DS
— ICC (@ICC) September 2, 2025
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नाकाम साबित, जमकर लुटाए रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। अफगानिस्तान के लिए 45 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 64 रन सेदिकुल्लाह अटल ने बनाए, जबकि 45 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन इब्राहिम जादरान ने जड़े। PAK vs AFG इस मैच में इनके अलावा अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ को चार विकेट मिले और एक सफलता सैम अयूब को मिली। शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ खाली हाथ लौटे। राउफ की तो जबरदस्त पिटाई हुई।
𝐀𝐟𝐠𝐡𝐚𝐧𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧 𝐖𝐢𝐧! 🙌#AfghanAtalan have put on a clinical bowling performance to successfully defend their total and win the game by 18 runs. @rashidkhan_19 (2/30), @noor_ahmad_15 (2/20), @MohammadNabi007 (2/20), and @fazalfarooqi10 (2/21) all produced excellent… pic.twitter.com/JI5TSwNc0v
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 2, 2025
अफगान स्पिनर्स के सामने पस्त हुए पाक बैटर्स
PAK vs AFG मैच का असली रोमांच दूसरी पारी में देखने को मिला, जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत से ही अफगानी गेंदबाजों के शिकंजे में फंसती चली गई। तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (2/21) ने शुरुआती झटके देकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला और फिर बाकी का काम स्पिनरों ने कर दिया। पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नहीं मिला। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम फजलहक फारुकी से मिले दो झटकों से उबरने की कोशिश में थी, तभी अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने 2 विकेट निकालकर मध्यक्रम पर दबाव बना दिया।
PAK vs AFG: आज फिर होगी रोचक भिड़ंत, पाकिस्तान जीत की हैट्रिक के लिए तो अफगानिस्तान पलटवार को बेताब
Mitchell Starc ने टी20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास, वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका
राशिद खान ने पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेरा
इसके बाद चाइनामैन गेंदबाज नूर अहमद ने अपनी फिरकी में पाकिस्तान के दो और अहम बल्लेबाजों को फंसाया। PAK vs AFG इस मैच में पाकिस्तान की आखिरी उम्मीदों पर पानी फेरने का काम दुनिया के दिग्गज स्पिनर और अफगान टीम के कप्तान राशिद खान ने 2 विकेट लेकर कर दिया और पाकिस्तान की वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए। अफगानिस्तान को इस सीरीज में दूसरी जीत मिली है। पाकिस्तान ने पहले दो मैच जीते थे और ये मैच गंवाया है।