PAK vs AFG: आज फिर होगी रोचक भिड़ंत, पाकिस्तान जीत की हैट्रिक के लिए तो अफगानिस्तान पलटवार को बेताब

389
PAK vs AFG 4th match of tri series today, pitch report, head to head and possible playing xi, latest sports update
Advertisement

दुबई। PAK vs AFG: अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला का चौथा मैच आज शाम साढ़े 8 बजे से खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम ने इस श्रृंखला के पहले मैच में अफगानिस्तान टीम को 39 रन से हराया है। इस मैच में पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलमान आगा के अर्धशतक की मदद से 188 रन बनाएं। दूसरी पारी में हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी तथा मोहम्मद नवाज ने बेहतरीन गेंदबाजी की और अफगानिस्तान टीम को 143 रन पर समेट दिया। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच टी20 फॉर्मेट में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। इस मैच में अफगानिस्तान अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।

AFG vs UAE: गेंद और बल्ले से बने दनादन रिकॉर्ड, अफगानिस्तान की यूएई पर बड़ी जीत

टी20 में दोनों टीमों के बीच रही है कांटे की टक्कर

PAK vs AFG: पाकिस्तान शर्मसार, दूसरे टी20 में भी अफगानिस्तान ने जमकर पीटा

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच टी20 फॉर्मेट में हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिली है। PAK vs AFG पिछले 9 मैचों के आंकड़ों में पाकिस्तान टीम एक मैच से आगे है। पिछले 9 मैचों में से अफगानिस्तान ने 4 मुकाबले जीते है तो पाकिस्तान 5 मैच जीतने में सफल हुई है। मौसम की बात करें तो त्रिकोणीय सीरीज के चौथे टी20 मुकाबले की वेदर रिपोर्ट काफी अच्छी है। इस मैच में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। तापमान भी एक अच्छे क्रिकेट मैच के अनुकूल है।

RCA : सीनियर महिला टी20 के संभावितों का प्रशिक्षण शिविर जयपुर में 3 सितंबर से

आज दिख सकता है बड़ा स्कोर, तेज गेंदबाज होंगे कारगर

मैदान पर पिछले कुछ मैचों में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 156 रन तथा दूसरी पारी का 130 रन रहा है। तेज गेंदबाजों ने स्पिनर्स की तुलना में ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला 42 फीसदी बार किया गया है तो पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 58 प्रतिशत है। यहां औसत स्कोर 156 रनों का है। इस मैदान पर तेज गेंदबाज कारगर साबित होते है। बीते 5 मुकाबलों की बात करें तो तेज गेंदबाजों ने लिए  48 तो स्पिनर्स के खाते में 25 विकेट आए है। PAK vs AFG आज के मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है।

PAK vs AFG पहला टी20 आज, त्रिकोणीय श्रृंखला में होंगे 7 मुकाबले, तीनों टीमें करेंगी एशिया कप की तैयारी

ODI World Cup : विमेंस टीमों को मिलेगी पुरुषों से ज्यादा प्राइज मनी, ICC बांटेगी करीब 122 करोड़ रुपए

अफगानिस्तान को जीत के लिए बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीद

PAK vs AFG खेले गए पिछले मैच में पाकिस्तान टीम 39 रन से विजेता रही है। पाकिस्तान टीम ने अभी तक त्रिकोणीय श्रृंखला में अपने दोनों मैच जीते हैं और वह 4 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर है। पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी यूनिट काफी मजबूत है। टीम में हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी जैसे अनुभवी गेंदबाज मौजूद है। हारिस रऊफ ने पिछले मैच में चार विकेट लिए हैं। इस मैच में भी पाकिस्तान टीम विजेता रह सकती है। अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज अगर इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

R Ashwin ने जो कहा था वही किया, इस विदेशी लीग की नीलामी में भेजा नाम

PAK vs AFG आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक।

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और सुफियान मुकीम।

Share this…