Kieron Pollard ने 8 गेंदों में जड़े सात छक्के, 220 की स्ट्राइक रेट से की बैटिंग, गेंदबाज बेहाल

421
Kieron Pollard Hits 7 Sixes In 8 Balls In CPL 2025, latest sports update
Advertisement

जमैका। Kieron Pollard का कहर एक बार फिर गेंदबाजों पर बरपा। उन्होंने एक के बाद एक छक्कों की झड़ी सी लगा दी। खास बात ये रही कि उन्होंने आठ बॉल पर सात छक्के ठोक दिए। पोलार्ड ने 224 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। एक वक्त तो लग रहा था कि गेंदबाज पोलार्ड को गेंदबाजी करने से ही इन्कार कर देंगे। दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग में सोमवार रात कायरन पोलार्ड ने गजब की बल्लेबाजी की। मुकाबला ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 रन बना दिए। इसमें सबसे बड़ा योगदान कायरन पोलार्ड का रहा, जिन्होंने तूफानी तरीके से रन बनाए।

Kieron Pollard ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड, 600 टी20 खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने

पोलार्ड ने केवल 29 बॉल पर बनाए 65 रन

Kieron Pollard चले क्रिस गेल की राह, टी20 में जड़ दिए 800 छक्के

कायरन पोलार्ड ने केवल 29 बॉल पर ही 65 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्ले से केवल दो चौके आए और उन्होंने आठ छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 224.14 का रहा। Kieron Pollard ने इस मैच में अपना अर्धशतक 21 गेंदों पर पूरा किया। पोलार्ड ने अपनी 65 रन की पारी के दौरान 8 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्के लगाए। उन्होंने ये कमाल पहली पारी के 15वें और 16वें ओवर में किया। सेंट किट्स की तरफ से 15वां ओवर फेंकने के लिए नवियन बिदाईसी आए थे। पोलार्ड ने 15वें ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद खेली। इसमें से 5वीं गेंद छोडक़र उन्होंने तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर छक्के लगाए। पोलार्ड ने इसके बाद 16वें ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद का सामना किया। ये ओवर फेंकने के लिए वकार सलामखेल आए थे। पोलार्ड ने फिर से 16वें ओवर की जितनी भी गेंदों का सामना किया सब पर छक्के जड़े।

AFG vs UAE: गेंद और बल्ले से बने दनादन रिकॉर्ड, अफगानिस्तान की यूएई पर बड़ी जीत

अब कम ही लीग खेलते हैं पोलार्ड

IPL 2021: अबू धाबी पहुंचे मुंबई इंडिसंस के स्टार बल्लेबाज Kieron Pollard 

कायरन पोलार्ड अब वेस्टइंडीज के लिए तो नहीं ही खेल रहे हैं, आईपीएल से भी वे रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें अपना बल्लेबाजी कोच जरूर बना रखा है। लेकिन Kieron Pollard को जब भी मौका मिलता है, वे बल्लेबाजी करते हैं और ये बताने की कोशिश भी करते हैं कि उनके अंदर रनों की अभी भी भूख है और इसे वे अक्सर शांत करते रहते हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग के अभी कई मैच बाकी हैं और आने वाले वक्त में Kieron Pollard की ओर से कुछ और विस्फोटक पारियां देखने के लिए मिलें तो कोई ताज्जुब की बात नहीं है। अभी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ही अंक तालिका में सबसे आगे चल रही है। इस टीम की कप्तानी निकोलस पूरन ही कर रहे हैं। देखना होगा कि इस बार यही टीम विजेता बनेगी, वैसे अभी तक के टूर्नामेंट को देखें तो दावेदारी तो ये टीम काफी मजबूती के साथ पेश कर रही है।

Share this…