जयपुर। Jaipur Sports : राजस्थान सरकार द्वारा संचालित ’पंच गौरव’ के तहत एक जिला एक खेल के अंतर्गत शाहपुरा स्टेडियम पर कबड्डी (Kabaddi) खेल पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। ये कार्यशाला शाहपुरा स्टेडियम में चल रहे ग्रीष्मकाालीन क्रीडा प्रशिक्षण शिविर के तहत आयोजित की गई थी।
कार्यशाला में जिला खेल अधिकारी मान सिंह द्वारा खिलाड़ियों को कबड्डी खेल की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा खेलों में आउट ऑफ टर्न द्वारा की जा रही सीधी भर्ती की जानकारी भी दी गई।
Soft Tennis : पोलैंड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन, 4 गोल्ड सहित जीते 8 मेडल
इस अवसर पर स्टेडियम में बालक वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में करीब 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर खेल अधिकारी द्वारा नियमित प्रशिक्षणार्थियों को टी-शर्ट एवं प्रमाणपत्र दिए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में एथेलेटिक्स, कुश्ती और कबड्डी के खिलाड़ी एवं अल्पकालीन प्रशिक्षक स्टेडियम में मौजूद रहे।
https://fitsportsindia.com/jaipur-sports/jaipur-olympic-games-announced-jaipur-district-olympic-association-meeting-latest-sports-update/