नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के दूसरे चरण के शुरू होने में महज दो दिन शेष है। ऐसे में अधिकांश खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से जुड़ रहे हैं। इस कड़ी में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) भी अबू धाबी पहुंचकर टीम के बायो-बबल में शामिल हो गए हैं। IPL 2021 के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। दूसरे सत्र में मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।
UEFA Champions League: PSG ने क्लब ब्रुग के साथ खेला ड्रा
CPL खेलकर आए हैं Kieron Pollard
हाल ही में संपन्न हुई कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में Kieron Pollard ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान थे। वह सीपीएल खेलकर आए हैं इसलिए उन्हें दो दिन के लिए क्वारैंटाइन में रहना होगा। उसके बाद पोलार्ड मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो जाएंगे। पोलार्ड के अबू धाबी पहुंचने पर मुंबई इंडियंस ने ट्वीट कर जानकारी दी। फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर लिखा, बिग मैन पोलार्ड यहां आ गए हैं और हम ही छत के नीचे हैं।
National Championship : दीपक सहित SSB के पांच मुक्केबाजों ने अपने-अपने मुकाबलें जीते
Kieron Pollard ने CPL में मचाया था धमाल
हाल ही में सीपीएल में Kieron Pollard ने अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया। उन्होंने 11 मैचों की 10 पारियों में तीन बार नाबाद रहते हुए 261 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी जमाए। इस साल कैरेबियन प्रीमियर लीग में उनका सर्वोच्च स्कोर 58 रन नाबाद रहा। बीते साल पोलार्ड की कप्तानी में सीपीएल खिताब जीतने वाली त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम इस बार अंतिम चार तक पहुंचने में सफल रही। मुंबई इंडियंस को पोलार्ड से ऐसी ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
Pankaj Advani ने जीती एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप
कोरोना के कारण से स्थगित हुआ था IPL 2021
इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सत्र को मई में कोरोना संक्रमण की वजह से स्थगित कर दिया गया था। क्योंकि उस समय कई टीमों के खिलाड़ी भी कोविड-19 की जद में आ गए थे। खिलाड़ियों को सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए BCCI ने इसे स्थगित करने का फैसला लिया। वहीं करीब चार महीन बाद एक बार फिर आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है
MI और CSK के बीच होगी टक्कर
IPL 2021के दूसरे सत्र का पहला मैच रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी।