दुबई। AFG vs UAE: अफगानिस्तान ने यूनाइटेड अरब अमीरात ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में यूएई को 38 रनों से हरा दिया। बीती रात खेले गए मुकाबले में जीत के साथ अफगानिस्तान ने खुद को सीरीज में बनाए रखा, जबकि यूएई के लिए फाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। एशिया कप 2025 से पहले अफगानिस्तान की यह जीत टूर्नामेंट में बाकी टीमों के लिए बड़ी चेतावनी भी साबित हो सकती है। अफगान टीम 2023 के वनडे वर्ल्ड कप और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में कई बड़ी टीमों को हराकर पहले ही कमाल दिखा चुकी है। ऐसे में बाकी टीमों को एशिया कप में अफगानिस्तान से सतर्क रहना होगा।
Top-order batting efforts are backed by spinners as Afghanistan secure a solid win in Sharjah 👌#AFGvUAE📝: https://t.co/9egcYfopFc pic.twitter.com/LtOq84S0rb
— ICC (@ICC) September 1, 2025
यूएई ने टॉस जीतने के बाद गंवाया मैच
शारजाह के शारजाह स्टेडियम पर खेले गए AFG vs UAE इस मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, टीम का यह फैसला नतीजे के हिसाब से बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ। मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 40 गेदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रन स्कोर किए। इसके अलावा सेदिकुल्लाह अटल ने 40 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 54 रनों की पारी खेली।
Cementing himself as a modern day great 🙌
Rashid Khan atop of the Men’s T20I wickets list after another starring performance for Afghanistan 👇https://t.co/KQ4hw4hU87
— ICC (@ICC) September 2, 2025
रन चेज में फ्लॉप हुई यूएई, वसीम की कप्तानी पारी बेकार
AFG vs UAE इस मैच में रन चेज के लिए मैदान पर उतरी यूएई 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बोर्ड पर लगा सकी। टीम के लिए कप्तान मुहम्मद वसीम ने 37 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 67 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल चोपड़ा ने 35 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52* रन स्कोर किए। लेकिन दोनों ही खिलाड़ी टीम को जीत की लाइन पार नहीं करा सके। इस दौरान अफगानिस्तान के लिए शराफुद्दीन अशरफ और कप्तान राशिद खान ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।
PAK vs UAE: आज फिर मैदान पर उतरेगा पाकिस्तान, टी20 में 9 साल बाद UAE से होगा सामना
RCA : सीनियर महिला टी20 के संभावितों का प्रशिक्षण शिविर जयपुर में 3 सितंबर से
यूएई के कप्तान ने चकनाचूर किया रोहित शर्मा का बड़ा कीर्तिमान
AFG vs UAE मुकाबले में यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने अब भारत के रोहित शर्मा एक रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। वहीं एक दूसरे मामले में उन्होंने रोहित को पीछे कर दिया है, लेकिन बाबर आजम से अभी पीछे हैं। दरअसल, टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी तक रोहित शर्मा के नाम हुआ करता था, लेकिन अब मोहम्मद वसीम ने इस पर अपना नाम लिखवा लिया है। भारतीय टीम के कप्तान रहे रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर 105 छक्के लगाए थे। लेकिन अब 106 छक्के लगाकर मोहम्मद वसीम पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
ODI World Cup : विमेंस टीमों को मिलेगी पुरुषों से ज्यादा प्राइज मनी, ICC बांटेगी करीब 122 करोड़ रुपए
राशिद खान ने खत्म कर दी टिम साउदी की बादशाहत
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने AFG vs UAE इस मुकाबले में टिम साउदी की बादशाहत खत्म कर दी और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए। यूएई के खिलाफ राशिद खान ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। ये 3 विकेट लेते ही राशिद खान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर भी बन गए। उन्होंने टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया। राशिद खान के नाम पर अब टी20आई में कुल 165 विकेट हो गए जबकि टिम साउदी के नाम पर कुल 164 विकेट थे। इस लिस्ट में 150 विकेट लेकर ईश सोढ़ी तीसरे नंबर पर हैं।