Home Cricket UAE में IPL के बाद होगा T-20 World Cup

UAE में IPL के बाद होगा T-20 World Cup

0
T20 World Cup will be Played in UAE after IPL latest cricket news

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बचे हुए 31 मैच और भारत की मेजबानी में होने वाला T-20 World Cup UAE में खेल जाना लगभग तय हो गया है। IPL 2021 का पेज-2 इस साल 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक हो सकता है। इसके एक दिन बाद यानी 17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप खेला जा सकता है। 16 टीमों के इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को हो सकता है।

Tokyo Olympic से पहले रूस में चोटिल हुए बजरंग पूनिया

T-20 World Cup का पहला राउंड 8 टीमों के बीच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) T-20 World Cup को UAE में शिफ्ट करने के लिए पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को लिख चुका है। योजना के अनुसार T-20 वर्ल्ड कप का पहला राउंड 8 टीमों के बीच दो ग्रुप में खेला जाएगा। इसमें 12 मैच होंगे। इनमें से 4 टीमें (दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीम) सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करेंगी। यह 8 टीमें बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पपुआ न्यू गिनी हैं। यह दोनों ग्रुप के मैच UAE और ओमान में हो सकते हैं।

Euro Cup के नॉकआउट के आगाज मैच में होगी डेनमार्क और वेल्स के बीच टक्कर

24 अक्टूबर से शुरू हो सकता है सुपर-12

सुपर-12 राउंड 24 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। इस राउंड में 2 ग्रुप में 12 टीमें होंगी, जो कुल 30 मैच खेलेंगी। यह सभी मैच तीन वेन्यू दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जा सकते हैं।12 टीमों में 4 पहले राउंड की क्वालिफायर और बाकी ICC वर्ल्ड रैंकिंग की टॉप-8 टीमों होंगी। इसके बाद तीन प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे, जिसमें दो सेमीफाइनल और एक फाइनल होगा।

…तो इस वजह से Wimbledon से बाहर हुई सिमोना हालेप

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में भी T-20 World Cup नहीं हो सका

BCCI भारत में कोरोना महामारी के बीच T-20 World Cup करा सकता है या नहीं। इस पर फैसला करने के लिए ICC ने भारतीय बोर्ड को जून तक का समय दिया है। कोरोना के चलते पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप भी टाल दिया गया था। यह अब 2022 में होना है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version