नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (WI vs SA T20 Series) का आगाज आज से होगा। इसी सीरीज के पहले दो मैचों के लिए मेजबान वेस्टइंडीज टीम की घोषणा हो गई है। इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है और किरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है।
Tokyo Olympic से पहले रूस में चोटिल हुए बजरंग पूनिया
आंद्रे रसेल और क्रिस गेल शामिल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज (WI vs SA T20 Series) के पहले दो मैचों के लिए ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और तूफानी ओपनर क्रिस गेल को भी टीम में शामिल किया गया है। गेंदबाजी विभाग को देखें तो टीम में उतना अनुभव नहीं है, लेकिन ड्वेन ब्रावो, किरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल के होने से टीम संयोजन अच्छा लग रहा है। सीरीज के पहले दो मैचों के लिए13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है।जिसके उपकप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन हैं।
Euro Cup के नॉकआउट के आगाज मैच में होगी डेनमार्क और वेल्स के बीच टक्कर
काफी समय बाद हुई खिलाड़ियों की वापसी
आपको बता दें कि आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज की टीम के लिए आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच मार्च 2020 में खेला था। इस तरह उनकी वापसी टीम में काफी समय के बाद हुई है। ऐसा ही कुछ क्रिस गेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी के साथ है। माना जा रहा है कि क्रिस गेल टी-20 विश्व कप 2021 के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि, उनका मानना है कि जब तक उनको लगेगा कि वे खेल सकते हैं वे तब तक खेलना पसंद करेंगे।
…तो इस वजह से Wimbledon से बाहर हुई सिमोना हालेप
3 जुलाई तक चलेगी सीरीज
गौरतलब है कि टी-20 सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने मेजबानों को हराया था। ऐसे में 26 जून से 3 जुलाई तक होने वाली इस पांच मैचों की टी20 सीरीज में (WI vs SA T20 Series) दक्षिण अफ्रीका के पास मानसिक बढ़त होगी, लेकिन कैरेबियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ियों से कैसे पार पाती है। ये देखने वाली बात होगी।
ये है वेस्टइंडीज की टीम
किरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, एविन लुईस, ओबेड मेकॉय, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस और केविन सिंक्लेर।