जयपुर। RCA की स्टेट लेवल सीनियर विमेंस टी20 चैलेंजर ट्रॉफी गुरूवार से शुरू हुई। एसएमएस स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबलों में पहले दिन आयुषी गर्ग, डंपल कंवर, आरजू, संगीता कुमावत, सुमित्रा जाट, सिद्धि शर्मा, याना, चंद्र ज्योत्सना और वृंदा शर्मा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
Duleep Trophy 2025 : दानिश मालेवार और रजत पाटीदार के धमाकेदार शतक, बारिश ने डाला खलल
पहले मैच में टीम ए की शानदार जीत
प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में टीम ए ने टीम बी को 5 विकेट से हराया। टीम बी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 105 रनों का स्कोर खड़ा किया। आयुषी गर्ग ने 60 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि धृति माथुर ने 26 रन जोड़े। टीम ए की ओर से गेंदबाजी में आरजू ने 8 रन देकर 2 विकेट झटके, वहीं सुमन और सोनल ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ए ने 108 रन बनाकर 5 विकेट से जीत हासिल की। संगीता कुमावत ने 42 रन बनाए, आरजू 30 रनों पर नाबाद रही और सुमन ने टीम के लिए 24 रनों का योगदान दिया। टीम बी की तरफ से कंचन हाडा और सिद्दी शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। जबकि भावना को 1 विकेट मिला।
Asia Cup के प्रोमो पर मचा जोरदार बवाल, फैंस ने दे डाली बहिष्कार की धमकी
दूसरे मैच में टीम सी ने टीम डी को 9 विकेट से हराया
RCA की स्टेट लेवल सीनियर विमेंस टी20 चैलेंजर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में टीम सी ने टीम डी को 9 विकेट से आसान शिकस्त दी। टीम डी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट खोकर 95 रनों का सामान्य सा स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए सुमित्रा जाट ने 29, ज्योति चौधरी ने 19 और अंशु ने 16 रनों का योगदान दिया। टीम सी की ओर से याना वर्मा ने 2 विकेट लिए जबकि अक्षिता और शानू को 1-1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम सी ने महज एक विकेट खोकर 96 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। डिंपल कंवर ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली और चंद्र ज्योत्सना ने 28 रन जोड़े। टीम डी की ओर से वृंदा शर्मा को 1 विकेट मिला।