Asia Cup Hockey में पाक-ओमान की जगह बांग्लादेश और कजाखस्तान की एंट्री

657
India vs Pakistan Hockey Match (File Photo)
Advertisement

नई दिल्ली। Asia Cup Hockey में पाकिस्तान और ओमान की जगह बांग्लादेश और कजाखस्तान की एंट्री हो गई है। मंगलवार सुबह पाकिस्तान हॉकी फैडरेशन ने अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया। साथ ही ओमान ने भी टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। इसके बाद बांग्लादेश और कजाखस्तान को एशिया कप हॉकी में खेलने का मौका दिया गया है। टूर्नामेंट का आयोजन बिहार के राजगीर में 29 अगस्त से किया जाना है। एशिया कप हॉकी की विजेता टीम को हॉकी वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिल जाएगी।

Asia Cup 2025 : टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या को कमान, गिल उपकप्तान, सलेक्टर्स ने दिखाया भविष्य का चेहरा

भारत के ग्रुप में चीन-जापान भी शामिल

मेजबान भारत को चीन, जापान और कजाखस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। पूल बी में मलयेशिया, कोरिया, चीनी ताइपे और बांग्लादेश टीम शामिल है। टूर्नामेंट की शुरूआत 29 अगस्त को मलयेशिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबले से होगी। जबकि प्रतियोगिता के पहले दिन के अंतिम मुकाबले में भारत और चीन आमने-सामने होंगे। फाइनल, तीसरे स्थान का प्लेऑफ और पांचवें-छठे स्थान का क्लासीफिकेशन मुकाबला सात सितंबर को होगा।

Women’s World Cup 2025 : हरमनप्रीत को टीम इंडिया की कमान, शेफाली वर्मा बाहर

भारत की मंजूरी के बाद भी पाक का इनकार

भारत सरकार ने कहा था कि वह टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा मुहैया कराएगी लेकिन पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने सुरक्षा कारणों से यात्रा करने से इनकार कर दिया। Asia Cup Hockey के आयोजकों ने आठ टीम के इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की जगह लेने के लिए पहले ही बांग्लादेश से संपर्क कर लिया था। यही कारण रहा कि पाकिस्तान और ओमान के इनकार के साथ ही नई टीमों को ड्रॉ में शामिल कर लिया गया।

Share this…