मुंबई। Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। सूर्यकुमार कप्तान टीम की कमान संभालेंगे। जबकि टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को यहां उपकप्तान बनाया गया है। चीफ सलेक्टर अजित अगरकर ने टीम की घोषणा की। टूर्नामेंट 9 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। मेजबानी भारत के हाथों में है। हालांकि पाकिस्तान के भारत में खेलने से इनकार के बाद मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे।
🚨 A look at #TeamIndia‘s squad for #AsiaCup 2025 🔽 pic.twitter.com/3VppXYQ5SO
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
गिल की एंट्री ने चौंकाया
टीम के ऐलान से पहले तक ये चर्चाएं थीं कि टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल इस टी20 स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि अब उन्हें बतौर उपकप्तान टीम में शामिल किया गया है। इससे साफ है कि सलेक्टर गिल में टी20 का भी भविष्य का कप्तान देख रहे हैं। लिहाजा उन्हें तैयार करने की शुरूआत हो गई है। स्क्वॉड में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और हर्षित राणा को जगह दी गई है।
Asia Cup टीम ऐलान से पहले बड़ी खबर, बाइक एक्सिडेंट में घायल हुआ भारतीय बल्लेबाज
टीम में शामिल हुए बुमराह
टीम में जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद बुमराह पहला टी20 मैच खेलेंगे। बुमराह को लेकर पहले कयास लग रहे थे कि उन्हें आराम दिया जाएगा। लेकिन खुद बुमराह ने बीसीसीआई को Asia Cup 2025 में खेलने की मंशा जताई थी। इसी के बाद तय हो गया था कि बुमराह इस स्क्वॉड का हिस्सा होंगे। बुमराह हालिया दौर में टीम इंडिया के की प्लेयर हैं। लिहाजा उनकी वापसी से भारत का गेंदबाजी क्रम मजबूत हुआ है।
भारत को ग्रुप-ए में; पाकिस्तान, UAE, ओमान भी शामिल
Team India: श्रीलंका के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज से पंत की छुट्टी, सूर्या उपकप्तान
भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है। उसके साथ पाकिस्तान, UAE और ओमान की टीमें हैं। ग्रुप-बी श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग हैं।
ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी। भारत 10 सितंबर को UAE, 14 को पाकिस्तान और 19 को ओमान से भिड़ेगा।
Neymar को मिली करियर की सबसे बुरी हार, मैच के बाद फूट-फूटकर रो पड़े
Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।