मुंबई। Asia Cup: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज यानी मंगलवार को दोपहर में 1.30 बजे होने जा रहा है, लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन चोटिल हो गए हैं। 23 साल के ईशान किशन पहले ही लंबे समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं और एशिया कप की टीम में भी उनके लिए कोई खास संभावना नही थी। मगर ईशान किशन की चोट ने उनकी घरेलू टीम को एक बड़ा झटका दिया है, क्योकि उन्हें दलीप ट्रॉफी में टीम की कप्तानी करनी थी।
Neymar को मिली करियर की सबसे बुरी हार, मैच के बाद फूट-फूटकर रो पड़े
ई-बाइक से हुआ हादसा, हाथ में लगे टांके
सूत्रों के मुताबिक 23 वर्षीय ईशान किशन हाल ही में ई-बाइक से गिर गए थे, जिसके बाद उनके हाथ में चोट आई और टांके लगाने पड़े। यह चोट गंभीर नहीं है, लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है। इस समय वे बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वे अगले महीने तक फिट हो सकते हैं। क्योंकि उन्हें Asia Cup के बाद होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली भारत ‘ए’ की सीरीज की चयन प्रक्रिया में भी हिस्सा लेना है।
BCCI का आज बिजी शेड्यूल, होगा Asia Cup और वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान
किशन दलीप ट्रॉफी से भी बाहर, कप्तानी गई हाथ से
भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन का आगाज दलीप ट्रॉफी से होता है, जो 28 अगस्त से बेंगलुरु में खेली जाएगी। इस टूर्नांमेंट के बीच में ही Asia Cup शुरू हो जाएगा। ईशान किशन को ईस्ट जोन की ओर से कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन चोट के चलते वे क्वार्टर फाइनल मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी जगह बंगाल के भरोसेमंद बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान चुना गया है। ईश्वरन हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला। ईस्ट जोन की टीम के लिए असम के युवा ऑलराउंडर रियान पराग को उपकप्तान बनाया गया है।
RCA : चैलेंजर ट्रॉफी के आखिरी दिन लगे 4 शतक, सीनियर वीमेन टी20 में चित्तौड़-दौसा जीते
इंग्लैंड में चोटिल हुए आकाशदीप भी टीम से बाहर
ईस्ट जोन को एक और बड़ा झटका तेज गेंदबाज आकाशदीप की चोट से लगा है। इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले आकाशदीप अभी भी कमर की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। चयन समिति ने उनकी जगह बिहार के तेज गेंदबाज मुख्तार हुसैन को टीम में खेलने का मौका दिया है। आकाशदीप ने बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट लेने का कारनामा किया था। हालांकि आकाशदीप को उम्मीद है कि वह अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक फिट हो जाएंगे। हालांकि Asia Cup के लिए उनका नाम भी चर्चा में था।