Women’s World Cup 2025 : हरमनप्रीत को टीम इंडिया की कमान, शेफाली वर्मा बाहर

496
Advertisement

मुुंबई। Women’s World Cup 2025 : महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, जबकि स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान होंगी। घोषित स्क्वॉड की बड़ी खबर ये रही कि धुरंधर ओपनर शेफाली वर्मा को टीम में शामिल नहीं किया गया है। जबकि रेणुका सिंह की टीम में वापसी हो गई है।

भारत-श्रीलंका की मेजबानी में आयोजन

Women’s World Cup 2025 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में किया जा रहा है। टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होगा और 2 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दोनों देशों के 5 शहरों में खेले जाएंगे। जिसमें बंगलूरू का एम चिन्नास्वामी, गुवाहाटी का एसीए स्टेडियम, इंदौर का होल्कर स्टेडियम, विशाखापत्तनम का एसीए-वीडीसीए स्टेडियम और कोलंबो का आर प्रेमादासा स्टेडियम शामिल है।

Asia Cup 2025 : टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या को कमान, गिल उपकप्तान, सलेक्टर्स ने दिखाया भविष्य का चेहरा

12 साल बाद मेजबानी करेगा भारत

इस वैश्विक टूर्नामेंट का आयोजन 12 साल बाद भारत में किया जाएगा। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 29 अक्तूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच 30 अक्तूबर को बंगलूरू में खेला जाएगा। फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को तैयारियों के लिए दो दिन का समय मिलेगा। महिला वनडे विश्व कप का खिताबी मुकाबला दो नवंबर को बंगलूरू या कोलंबो में खेला जाएगा।

AUS vs SA वनडे सीरीज आज से, आन-बान और शान के लिए भिड़ेंगी दोनों टीमें

आठ टीमें लेंगी हिस्सा, ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन

Women’s World Cup 2025 में आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन के तौर पर उतरेगी। उसने 2022 में न्यूजीलैंड में खेले गए पिछले विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था। ऑस्ट्रेलिया सात बार खिताब जीत चुकी है और वह टूर्नामेंट इतिहास की सबसे सफल टीम है।

भारत पहले इसका इकलौता मेजबान था लेकिन कोलंबो को इसलिए जोड़ा गया है क्योंकि पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए भारत नहीं आयेगा और इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी गई थी।

Share this…