दुबई। IND vs UAE : भारत ने एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम महज 57 रनों पर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने 27 गेंदों (4.3 ओवर्स) में 60 रन बनाकर एशिया कप की पहली जीत हांसिल की। भारतीय टीम की ओर से अभिषेक शर्मा 16 गेंदों पर धुंआधार 30 रन बनाकर आउट हुए। यह टी-20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ किसी टीम का सबसे कम स्कोर है।
That was… QUICK 😳 pic.twitter.com/QZAdEDVdul
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 10, 2025
भारत की इस शानदार जीत के हीरो रहे कुलदीप यादव। कुलदीप ने 2.1 ओवर्स में 7 रन देकर 4 विकेट झटके। UAE 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने आखिरी 8 विकेट 28 रन बनाने में गंवा दिए। ओपनर आलिशान शराफु ने 22 और कप्तान मोहम्मद वसीम ने 19 रन बनाए। भारत की ओर से शिवम दुबे ने 3 विकेट लिए।
A dominating show with the bat! 💪
A 9⃣-wicket win for #TeamIndia after chasing down the target in 4.3 overs. 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Bmq1j2LGnG#AsiaCup2025 | #INDvUAE pic.twitter.com/ruZJ4mvOIV
— BCCI (@BCCI) September 10, 2025
भारत की गेंदें बाकी रहते हुए सबसे बड़ी जीत
IND vs UAE: आज शाम भारतीय अभियान का आगाज, प्लेइंग XI का चयन चुनौती; इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता
पारी में गेंद बाकी रहते हुए यह भारत की सबसे बड़ी जीत रही। टीम इंडिया ने UAE के खिलाफ दुबई में 27 गेंद (4.3 ओवर) में ही टारगेट हासिल कर लिया, यानी 93 गेंदें बाकी रह गईं। इससे पहले 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ दुबई में ही भारत 81 गेंद बाकी रहते जीत गया था। टेस्ट प्लेइंग नेशंस में यह गेंद बाकी रहते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत रही।
#TeamIndia chipping away and the UAE are 4⃣down!
2⃣ wickets for Kuldeep Yadav
1⃣ wicket each for Jasprit Bumrah & Varun ChakaravarthyFollow The Match ▶️ https://t.co/Bmq1j2LGnG#AsiaCup2025 | #INDvUAE | @imkuldeep18 | @Jaspritbumrah93 | @chakaravarthy29 pic.twitter.com/OTyuBp6k9I
— BCCI (@BCCI) September 10, 2025
महज 57 रनों पर सिमटी यूएई
Asia Cup 2025 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर यूएई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। IND vs UAE मैच में भारत की कसी हुई गेंदबाजी के आगे यूएई की पूरी टीम 13.1 ओवर्स में महज 57 रनों पर सिमट गई। यह टी-20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ किसी टीम का सबसे कम स्कोर है। साथ ही यह यूएई का भी इस फॉर्मेट में लोएस्ट स्कोर है।
𝙄𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜𝙨 𝘽𝙧𝙚𝙖𝙠!
Stunning bowling display from #TeamIndia! 🔥
4⃣ wickets for Kuldeep Yadav
3⃣ wickets for Shivam Dube
1⃣ wicket each for Varun Chakaravarthy, Axar Patel & Jasprit BumrahScorecard ▶️ https://t.co/Bmq1j2LGnG#AsiaCup2025 | #INDvUAE pic.twitter.com/cvs2anfip6
— BCCI (@BCCI) September 10, 2025
भारत के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
AFG vs UAE: उलटफेर से बचा अफगानिस्तान, यूएई को हराने में छूट गए पसीने
जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर पहला विकेट झटका। उन्होंने ओपनर आलीशान शराफु (22) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने मोहम्मद जोहेब (2) को कुलदीप यादव के हाथों कैच कराकर दूसरा विकेट झटका।
KIYG 2025 : जीटीसीसी प्रमुख ने SMS स्टेडियम में खेल मैदानों का लिया जायजा
IND vs UAE मैच के नौवें ओवर में कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके। उन्होंने राहुल चोपड़ा (3), मोहम्मद वसीम (19), और हर्षित कौशिक को बोल्ड किया। 11वें ओवर में शिवम दुबे ने आसिफ का विकेट लिया। अक्षर पटेल ने सिमरनजीत सिंह को पवेलियन की राह दिखाई। 13वें ओवर में दुबे ने ध्रुव पाराशर को और जुनैद सिद्दीकी को भी आउट किया।
PAK vs UAE: आज फिर मैदान पर उतरेगा पाकिस्तान, टी20 में 9 साल बाद UAE से होगा सामना
#TeamIndia‘s Playing XI for #INDvUAE 🙌
Who will get the first breakthrough for us? 🤔
Follow The Match ▶️ https://t.co/Bmq1j2LGnG#AsiaCup2025 pic.twitter.com/7rgesh2nNq
— BCCI (@BCCI) September 10, 2025
IND vs UAE : दोनों की प्लेइंग 11
भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
संयुक्त अरब अमीरात: मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मोहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मोहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह।