KIYG 2025 : जीटीसीसी प्रमुख ने SMS स्टेडियम में खेल मैदानों का लिया जायजा

302
KIYG 2025, GTCC chief inspects sports grounds at SMS stadium jaipur, latest sports update
Advertisement

जयपुर। KIYG 2025 : नवम्बर माह में जयपुर सहित राजस्थान में संभाग स्तर पर आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, 2025 (KIYG 2025) की तैयारियां परवान पर हैं। इसी संदर्भ में आयोजन के लिए एसएमएसस्टेडियम सहित उपलब्ध खेल मैदानों का बुधवार को जीटीसीसी व भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की टीम ने जायजा लिया। इसके बाद अब साई के पदाधिकारी सभी संभागों में खेल मैदानों का निरीक्षण भी करेंगे।

राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, 2025 (KIYG 2025) के आयोजन की गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) की चेयरपर्सन ममता श्री ओझा के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल ने बैडमिंटन, बास्केटबाल, वॉलीबाल और एथलेटिक्स टेªक सहित कई मैदानों को देखा और अपनी संतुष्टी जताई। इस अवसर पर इनके साथ खेल प्रबन्धक रणविजय सिंह चंपावत भी थे।

World Boxing Championships: निकहत के मुक्कों के सामने जापानी बॉक्सर फेल, शान से की क्वार्टर फाइनल में एंट्री

ये रहे टीम में शामिल

इस दल में ममता श्री ओझा के अलावा निवास मालेकर, गोपाल कंडपाल और सुबोध ज्योती कर्माकर शामिल थे। गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी ने सवाई मानसिंह स्टेडियम के अलावा पूर्णिमा कॉलेज और राजस्थान यूनिवर्सिटी के मैदानों की प्रारम्भिक तैयारियों का भी निरीक्षण किया।

Nations Cup 2025 : भारत ने रचा इतिहास, पेनल्टी शूटआउट में ओमान को हराया, कांस्य पदक जीता

हर संभाग के आयोजन स्थल का निरीक्षण

उन्होंने बताया कि 10 सदस्यीय कमेटी के दो सदस्य भानु प्रताप सिंह राठौड और मोहित वासवानी उदयपुर व अजमेर, रेवती रमन दुबे व वैभव शर्मा बीकानेर व जोधपुर और आदित्य ब्राहमी और हर्षा ने बुधवार को ही कोटा व भरतपुर संभागों में खेल मैदानों का जायजा लिया। गौरतलब है कि जयपुर में दस खेलों में KIYG 2025 आयोजित किए जाएंगे। जयपुर के अलावा इन खेलों का आयोजन प्रदेश के सभी संभागों में होगा।

Share this…