Sanju Samson टीम से बाहर क्यों ? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम पर उठे सवाल

338
Kris Srikkanth Slams BCCI Over Sanju Samson, IND vs AUS ODI Series, Latest cricket news
Advertisement

नई दिल्ली। Sanju Samson : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम चयन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। पूर्व ओपनर और टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम से बाहर रखने पर तीखी नाराजगी जताई है।

श्रीकांत ने कहा कि चयनकर्ताओं ने एक बार फिर सैमसन के साथ नाइंसाफी की है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

“फिर वही पुरानी कहानी! संजू सैमसन के साथ बहुत गलत हुआ है। उसने अपने पिछले वनडे में शानदार शतक लगाया था, फिर भी उसे टीम में जगह नहीं मिली। किसी खिलाड़ी से लगातार अच्छा प्रदर्शन करवाकर उसे यूं बाहर करना बिल्कुल सही नहीं है।”

Sanju Samson ने अब तक वनडे क्रिकेट में 14 पारियों में 56.7 की औसत से 510 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 99.6 का रहा है। उन्होंने तीन अर्धशतक और एक शतक जड़ा है, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन है।

Sanju Samson की RR के खिलाफ खुली बगावत, लेकिन अलग होना इतना असान नहीं

BAN vs AFG: बांग्लादेश ने लगाई जीत की ‘हैट्रिक’, टी20 सीरीज में अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ

ध्रुव जुरेल की एंट्री पर उठाए सवाल

श्रीकांत ने चयनकर्ताओं से यह भी पूछा कि ध्रुव जुरेल को अचानक टीम में शामिल करने का आधार क्या है, जबकि उनका वनडे अनुभव बेहद सीमित है।
उन्होंने कहा,

“एक दिन आप सैमसन को नंबर पांच पर खिलाते हैं, फिर कभी ओपनिंग कराते हैं, और कभी सात या आठ पर भेजते हैं। ऐसे में खिलाड़ी अपनी भूमिका कैसे तय करेगा? अब बिना अनुभव के जुरेल को जगह दे दी गई — ये फैसला समझ से बाहर है। कम से कम सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के रूप में तो रखना चाहिए था।”

IND A vs AUS A: अभिषेक शर्मा को लगी किसकी नजर, फॉर्मेट बदलते ही बल्ला हुआ खामोश

‘बार-बार बदलाव से टूटता आत्मविश्वास’

पूर्व चयनकर्ता ने भारतीय टीम प्रबंधन की लगातार खिलाड़ियों को बदलने की नीति पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इतने बदलावों से खिलाड़ी मानसिक रूप से अस्थिर हो जाते हैं।

“आज किसी खिलाड़ी को मौका देते हैं, कल हटा देते हैं। यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी भी इस ‘चॉपिंग एंड चेंजिंग’ के शिकार हो रहे हैं। इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास-लय दोनों पर असर पड़ता है।”

IND W vs PAK W मैच में बना अनूठा रिकॉर्ड, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी रचा इतिहास

फैन्स और दिग्गजों का समर्थन सैमसन के साथ

संजू सैमसन को टीम से बाहर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर भी बीसीसीआई को घेरने का सिलसिला जारी है। कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस का कहना है कि सैमसन को हमेशा सीमित मौके दिए जाते हैं, जबकि वे हर अवसर पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। श्रीकांत के बयान के बाद यह बहस और तेज हो गई है कि आखिर Sanju Samson जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को लगातार क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है।

Share this…