Sanju Samson अस्पताल में भर्ती, एशिया कप से पहले बढ़ा दी टेंशन

297
Sanju Samson hospitalized, health concern before asia cup, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर एशिया कप से पहले चिंताजनक खबर सामने आई। उनकी पत्नी चारुलता ने अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए तस्वीर शेयर कर तमाम फैंस को तकलीफ में डाल दिया। अचानक से इस तरह अपने स्टार की हॉस्पिटल की तस्वीर ने सबके ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि उनको क्या हो गया। आखिर अचानक से वो अस्पताल में क्यों पहुंच गए। चिंता की जरुरत नहीं है क्योंकि वो सिर्फ हल्की तबीयत बिगडऩे की वजह से हॉस्पिटल गए थे और इसके बाद शाम को मैच भी खेलने उतरे। वो एशिया कप से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।

AUS vs SA: सीरीज जीतकर द. अफ्रीका ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, लुंगी-केशव ने चूर किया कंगारुओं का घमंड

पत्नी चारुलथा ने सोश्यल मीडिया पर दी जानकारी

संजू सैमसन को अगले महीने से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में इसकी शुरुआत होगी और 28 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। इस इवेंट के कुछ हफ्ते पहले सैमसन की सेहत को लेकर एक चिंताजनक अपडेट Sanju Samson की पत्नी, चारुलथा रेमेश ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। चारुलथा ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में संजू सैमसन के 21 अगस्त को दोपहर 3 बजे अस्पताल में होने की जानकारी दी। राहत की खबर ये है कि उसी रात केरल क्रिकेट लीग में एक मैच में वो खेलने भी उतरे।

RCA : जयपुर-सीकर बनीं सीनियर वीमेन टी20 टूर्नामेंट की संयुक्त विजेता

अस्पताल से मिली छुट्टी, फिलहाल घर पर आराम कर रहे हैं सैमसन

गुरुवार दोपहर संजू सैमसन को त्रिवेंद्रम अस्पताल में थे। केरल क्रिकेट लीग 2025 में अपनी टीम के होने वाले मैच से कुछ घंटे पहले ही उनको वहां जाना पड़ा। वह सीधे अस्पताल से मैच खेलने पहुंचे थे और फिर वापस अस्पताल चले गए। जानकारी के मुताबिक संजू सैमसन को हल्का बुखार और खांसी की समस्या थी। खास एहतियात लेते हुए उन्होंने अस्पताल जाने का फैसला लिया था। इस वक्त Sanju Samson घर पर हैं और पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। संजू सैमसन फिलहाल केसीएल में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की कप्तानी कर रहे हैं। जिस मैच की जानकारी चारुलथा ने साझा की, उसमें उनकी टीम ने जीत दर्ज की थी।

Share this…