Wrestling World Championship: ट्रायल्स में चुनी गई भारतीय टीम, अमन सहरावत करेंगे डेब्यू

824
Wrestling World Championship trials, indian team selected, aman shrawat to debut, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Wrestling World Championship: पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान अमर सहरावत कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में डेब्यू के लिए तैयार हैं। विश्व चैंपियनशिप के लिए हुए चयन ट्रायल में अमन (57 किग्रा) को कोई खास चुनौती नहीं मिली। क्रोएशिया के जगरेब में अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप में पेरिस ओलंपिक में कांस्य जीतने के बाद सहरावत का विश्व स्तर का दूसरा टूर्नामेंट होगा। अमन ने जून में प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी करते हुए मंगोलिया रैंकिंग सीरीज में कांस्य पदक जीता था। वह हालांकि यहां ट्रायल में मंगोलिया की तुलना में कहीं बेहतर नजर आये। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में सुमित के खिलाफ मात्र एक अंक गंवाने के बाद शुरुआती पीरियड में ही तकनीकी श्रेष्ठता से जीत दर्ज की। उन्होंने फाइनल में राहुल को एकतरफा अंदाज में बिना कोई अंक गवायें तकनीकी श्रेष्ठता से मात दी।

Asia Cup की तैयारियों में जुटे सूर्या, सर्जरी के बाद पहली बार नेट्स पर उतरे

World Wrestling Championship : अमन सहरावत टीम में शामिल, आकाश और अनुज भी ट्रायल्स जीते

अपने चयन से खुश दिखे अमन, मेडल जीतने का भरोसा

Wrestling World Championship में अपने डेब्यू को लेकर अमन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आया हूं। मेरी फिटनेस अच्छी है और मेरी लय भी वापस आ गई है। मैं विश्व चैंपियनशिप के लिए तैयार हूं। मैंने मंगोलिया रैंकिंग सीरीज में कुछ गलतियां की थी लेकिन वह एक साल बाद मेरी पहली प्रतियोगिता थी। मुझे लगता है कि मैंने इतना बुरा प्रदर्शन नहीं किया था, मैं एक समय 11-6 से आगे भी चल रहा था, लेकिन मैं उस हार को स्वीकार करता हूं।’

IND vs ENG : लॉर्ड्स और लीड्स टेस्ट का हिसाब सिराज ने ओवल में चुकाया, जादुई प्रदर्शन से दिल जीता

सुजीत ने भी राष्ट्रीय टीम में बनाई जगह

दूसरी ओर, सुजीत कलकल ने शानदार कौशल दिखाते हुए सोमवार को पुरुषों के 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। सुजीत ने अनुज (10-0) और विशाल कालीरमन (8-4) के खिलाफ अपने मजबूत रक्षात्मक खेल से प्रभावित किया। वह मुश्किल स्थिति से जवाबी हमला करके अंक बटोरने में सफल रहे। बजरंग पुनिया के हटने के बाद 65 किग्रा में भारतीय पहलवानों का प्रदर्शन लचर रहा है लेकिन सुजीत ने इस प्रदर्शन से Wrestling World Championship के लिए उम्मीदें जगा दी है।

IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड ने शतकों का 70 साल पुराना रिकॉर्ड किया बराबर, शुभमन गिल-रूट का नायाब प्रदर्शन

दीपक पूनिया ने दबदबा कायम रखा

टोक्यो ओलंपिक में 86 किग्रा में चुनौती पेश करने वाले दीपक पूनिया ने 92 किग्रा के अपने नए भार वर्ग में दबदबा कायम करते हुए Wrestling World Championship का टिकट कटाया। दीपक ने महज 73 सेकेंड में मंजीत को हराने के बाद हरियाणा के सचिन को परास्त किया। अंडर 20 चैंपियन मुकुल दाहिया भी सीनियर टीम में जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने 86 किग्रा में सचिन जगलान और आशीष को एकतरफा अंदाज में हराया। हरियाणा के अमित ने 79 किग्रा में दबदबा कायम किया, जबकि 74 किग्रा में सिर्फ दो पहलवानों के बीच हुए मुकाबले में जगदीप ने जीत दर्ज की। रोहित (70 किग्रा) , उदित (61 किग्रा) विक्की (97 किग्रा) और रजत (125 किग्रा) फ्रीस्टाइल टीम में जगह बनाने वाले अन्य पहलवान थे।

Share this…